‘सिकंदर’ को ‘एल 2 एम्पुरान’ और ‘छावा’ से मिली कड़ी टक्कर, रिकार्ड नहीं तोड़ पाए सलमान, पहले दिन कमाई रही कम
‘सिकंदर’ का पहले दिन का कलेक्शन उम्मीदों से कम रहा। विवकी कौशल की छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी। सलमान की ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर 3’ ने भी इससे अधिक कमाई की थी।
Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म, ‘सिकंदर’ कल रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ ही पहले से चल रही ‘एल 2 एम्पुरान’, ‘छावा’ और ‘द डिप्लोमैट’ ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
ए आर मुरुगदास द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा फिल्म के लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट को देखते हुए एवरेज से भी कम है। अब सभी की नजरें ईद के मौके पर है। ईद के दिन कमाई में जंप देखने को मिल सकता है।
‘एल 2 एम्पुरान’ का शानदार प्रदर्शन
L2 empuraan Box Office Collection Day 4: मोहनलाल अभिनीत ‘एल 2 एम्पुरान’ ने 27 मार्च को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होकर 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। इसके बाद दूसरे दिन इसने 11.1 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को चौथे दिन इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 59.53 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, मंजू वॉरियर और इंद्रजीत सुकुमारन जैसे सितारे हैं।
‘छावा’ ने जमा रखा है पांव
Chhaava: Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने सिकंदर की रिलीज के बावजूद अपनी स्थिति बनाए रखी है। इसने रविवार को अपने 45वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका नेट कलेक्शन 593.45 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अब भी दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
‘द डिप्लोमैट’ का बॉक्स ऑफिस सफर समाप्त
The Diplomat Box Office Collection: जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, जो होली के मौके पर 14 मार्च को रिलीज हुई थी, ने कहानी के लिए तारीफ बटोरी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। सिकंदर के आने से यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस से लगभग बाहर हो चुकी है। इसकी कुल कमाई 31.25 करोड़ रुपये रही है।
छावा और सुल्तान से पिछड़ी ‘सिकंदर’, टाइगर 3 ने की थी दुगुनी कमाई
सलमान खान की पिछली फिल्मों ने ओपनिंग डे पर शानदार रिकॉर्ड बनाए थे। 2016 में रिलीज हुई ‘सुल्तान’ ने पहले दिन 36.54 करोड़ कमाए थे, जबकि 2023 में आई ‘टाइगर 3’ ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 53.3 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके मुकाबले, ‘सिकंदर’ का पहले दिन का कलेक्शन (26 करोड़) उम्मीदों से कम रहा। वहीं विवकी कौशल की छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी।