scriptSantosh Movie: कहानी में ऐसा क्या जो सेंसर बोर्ड को नहीं आया पसंद, रिलीज पर लगा दी रोक | UK Oscar nominated Santosh blocked Indian censors for release in india story scene all details | Patrika News
बॉलीवुड

Santosh Movie: कहानी में ऐसा क्या जो सेंसर बोर्ड को नहीं आया पसंद, रिलीज पर लगा दी रोक

Santosh Not Release In India: फिल्म संतोष अब भारत में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म को CBFC की तरफ ने इंडिया में बैन किया गया है। आईये जानते हैं आखिर फिल्म में ऐसा क्या है जो सेंसर बोर्ड को पसंद नहीं आया है।

मुंबईMar 27, 2025 / 12:05 pm

Priyanka Dagar

UK Oscar nominated Santosh blocked

UK Oscar nominated Santosh blocked

UK Oscar entry Santosh blocked Indian censored: फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस फिल्म की कहानी ने जूरी को काफी खुश किया था। ऑस्कर की जूरी को ये फिल्म काफी पसंद भी आई थी। अब फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। फिल्म ‘संतोष’ इंडिया में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म पर इंडिया के सेंसर बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म बैन लगा दिया है। शहाना गोस्वामी की फिल्म ‘संतोष’ के भारत में रिलीज न होने का कारण भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म में ऐसा क्या है जो भारत में नहीं दिखाया जा सकता? आइये जानते हैं…

फिल्म संतोष की रिलीज पर इंडिया में लगी रोक (UK Oscar entry “Santosh” blocked Indian censored)

‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज के लिए मेकर्स से कई कट की डिमांड की है। सेंसर बोर्ड का मानना है कि फिल्म में दिखाया गया है कि सिस्टम में प्रचलित भ्रष्टाचार और भेदभाव काफी ज्यादा है। साथ ही फिल्म दिखाती है कि कैसे पुलिस के पावर का गलत इस्तेमाल करना भारत में एक आम बात है। फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि कैसे हमारे देश में न्याय पाने के लिए दलितों को हवलदार से लेकर एसपी तक के हाथ पैर जोड़ने पड़ते हैं दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं।
यह भी पढ़ें

क्या सलमान खान को लगता है लॉरेंस बिश्नोई और मरने से डर? तोड़ी चुप्पी, बोले- कभी-कभी…

सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन्स को कट करने के लिए कहा

संध्या सूरी ने फिल्म संतोष को डायरेक्ट किया है। फिल्म में जातिगत भेदभाव, पुलिस की बर्बरता, यौन हिंसा और इस्लामोफोबिया जैसे नाजुक सामाजिक मुद्दों पर सवाल उठाया गया है। फिल्म पुलिस की इमेज को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। इन्हीं सीन को कट करने के लिए सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कहा है, लेकिन मेकर्स ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की। उन्होंने बताया, “सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज के लिए कुछ बदलावों की लिस्ट दी है, लेकिन हमारी टीम फिल्म से उन सीन्स को कट करने के पक्ष में नहीं है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म काफी हद तक बदल जाएगी। इसलिए, यह एक स्पीड ब्रेकर है।” अब वजह यही है कि शायद फिल्म भारत के थिएटर में रिलीज नहीं हो पाएगी।

फिल्म संतोष की लीड एक्ट्रेस ने बताई मेकर्स की दिक्कतें (Film Santosh Actress Shahana Goswami)

शहाना गोस्वामी ने आगे कहा, “हमारी फिल्म संतोष को स्क्रिप्ट लेवल पर मंजूरी मिल गई थी। लेकिन अब फिल्म को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये दुख कि बात है कि जिसे स्क्रिप्ट स्तर पर सेंसर ने मंजूरी दे दी थी उसे रिलीज के लिए इतने कट्स और बदलावों के लिए बोला जा रहा है।” अब अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म ‘संतोष’ उत्तर भारत की एक महिला की कहानी पर आधारित है, जो अपने पति की मौत के बाद पुलिस सेवा में शामिल होती है। उसे एक दलित लड़की की हत्या के मामले में जांच सौंपी जाती है। फिल्म में जातिवाद और यौन हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दे भी उठाए गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Santosh Movie: कहानी में ऐसा क्या जो सेंसर बोर्ड को नहीं आया पसंद, रिलीज पर लगा दी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो