गोविंदा के बिना दिखी पत्नी सुनीता आहूजा, पैप्स ने पूछा सर कहा हैं? बोलीं- हम भी उन्हें ही….
Sunita Ahuja Govinda: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता दोनों के रिश्ते खराब होने की खबरों ने फैंस को परेशान किया हुआ था। इसी बीच एक बार फिर इन खबरों को हवा मिल गई है। सुनीता ने कुछ ऐसा जवाब दिया है।
Sunita Ahuja Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता में तलाक की खबरें हैं। इन खबरों के बीच एक बार फिर सुनीता ने गोविंदा पर ऐसा रिएक्शन दिया कि हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, सुनीता आहूजा अपने बेटे हर्षवर्धन आहूजा के साथ गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं थी। इस दौरान एक बार फिर वह अकेले दिखीं। उनसे जब लोगों ने पूछा कि गोविंदा जी कहां हैंं। तो उन्होंने चौंकाने वाला रिएक्शन देते हुए वहां मौजूद हर किसी को सन्न कर दिया। किसी को समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
गोविंदा के बारे में पूछने पर सुनीता आहूजा ने दिया ये जवाब (Sunita Ahuja React Govinda)
फंक्शन में सुनीता आहूजा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने गोल्डन शिमर कोर्ड सेट पहना हुआ था। वहीं, हर्षवर्धन भी काफी स्मार्ट लग रहे थे। दोनों पैपराजी के कैमरे में पोज दे रहे थे। पोज देनें के बाद जाते समय किसी ने उनसे पूछा “गोविंदा सर कहा हैं।” ये सुनकर सुनीता ने हैरानी से कहा ‘क्या!’ और उसके बाद वो हमेशा की तरह खिलखिलाकर हंसने लगी। तभी एक फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा देर से एंट्री कर सकते हैं तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट।’ इसके बाद पैप्स ने कहा हम उन्हें काफी मिस कर रहे हैं तो सुनीता ने झट से जवाब दिया, “हम भी उन्हें कर रहे हैं।”
सुनीता और गोविंदा के रिश्ते पर यूजर्स कर रहे ये कमेंट (Govinda Wife Sunita Ahuja)
सुनीता आहूजा की ये बातें सुनकर सोशल मीडिया पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, उन्हें ये याद होना चाहिए कि वह और उनके बच्चे जहां भी जाते हैं गोविंदा जी के स्टारडम की वजह से जाते हैं।” दूसरे ने लिखा, “परेशान सब हैं..कुछ सच में, कुछ सच से..।” तीसरे ने लिखा, “कम बोलो पर अच्छा बोलो।”
बता दें, पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें हैं, लेकिन सुनीता ने इन खबरों पर विराम लगा दिया था इसका बावजूद आज एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया कि हर कोई हैरान रह गया। सुनीता और गोविंदा की शादी को 38 साल हो गए हैं। दोनों के 2 बच्चे हैं।