scriptनागौर में विवि की मांग रही अधूरी, पानी, बिजली व सडक़ों की दी सौगात | Patrika News
Budget News

नागौर में विवि की मांग रही अधूरी, पानी, बिजली व सडक़ों की दी सौगात

नागौर के गोटन में खुलेगा कॉलेज, कुचेरा में विज्ञान संकाय, जायल में नए विषय होंगे स्वीकृत

नागौरFeb 20, 2025 / 09:16 pm

shyam choudhary

Rajasthan-budget-1
नागौर. भजनलाल सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले को कई सौगातें दी गई। दोनों जिलों को मिली बड़ी घोषणाओं में गोटन में कॉलेज, ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजना के तहत करीब 53 करोड़ रुपए, लाम्बा जाटान में 220 केवी का जीएसएस, दोनों जिलों में 172.96 करोड़ की सडक़ों की सौगात दी गई है। इसके साथ नागौर से अलग हुए डीडवाना-कुचामन जिले के लिए न्यायालय, जेल सहित अन्य कार्यालयों की घोषणाएं की गई हैं। इधर, नागौर में पिछले काफी समय से की जा रही सरकारी विश्वविद्यालय, हवाई अड्डा विकसित करने व यूआईटी की मांग इस बार भी अधूरी रही। पंचायतीराज व्यवस्था की शुुरुआत करने वाले जिले के लिए पंचायतीराज शोध संस्थान की घोषणा तो पूर्ववर्ती सरकार ने पांच साल पहले कर दी, लेकिन बजट अब तक नहीं मिला है, यह मांग भी अधूरी रह गई। इस बार वित्त मंत्री ने मूण्डवा को आईटीआई की सौगात दी है, लेकिन नागौर में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग पूरी नहीं की है।
नागौर जिले के लिए बजट घोषणाएं – 2025-26

पेयजल

– ग्रामीण जल योजना में मेड़ता के बासनी सेजा, दोतोलाई एवं लुणीयास तहसील को पेयजल सप्लाई का कार्य तथा भूनास में पाइप लाइन व जलाशय का कार्य होगा, जिसके लिए 9 करोड़ 11 लाख रुपए का प्रावधान किया है।
– शहरी जल योजना के तहत नगर परिषद नागौर की सीमा क्षेत्र से बाहर बसी आबादी को पेयजल सप्लाई से लाभान्वित करने के लिए 17 करोड़ 94 लाख रुपए का प्रावधान किया है।

– डीडवाना कुचामन जिले के नावां शहर के नहरी पेयजल से अलाभान्वित/वंचित क्षेत्रों में नहरी पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य 26 करोड़ 3 लाख रुपए से होगा।
– कुचामन शहर में सतत जलापूर्ति के गुणात्मक संवर्धन का कार्य होगा।

डिस्कॉम

– नागौर के लिए 765 केवी जीएसएस

– लांबा जाटान के जीएसएस को 220 केवी जीएसएस में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– भोजास (खींवसर) व सांवराद में 33/11 केवी जीएसएस बनेंगे।

सड़क

– जिलेे के डेह (एनएच 58) से गेनाणा (एनएच 458) वाया खेड़ा छापड़ा-रोटू -गोराऊ- मालगांव 37 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण करने के लिए 35 करोड़ रुपए।
– खरनाल-बरणगांव-बासनी-सिंगड़-गोगानाडा-अलाय-कालड़ी -जखानिया-श्रीबालाजी-बू-कर्मसोता- बायाजी का रोहिड़ा- सेवड़ी-बोरडी का कुआं-पिंपासर-रोहिणी 96 किमी सडक़ का चौड़ाइकरण व सुदृढ़ीकरण करने के लिए 52 करोड़ रुपए।

– खींवसर में एनएच62 जीएसएस से एसएच 87 से एनएच 62 तक 15 किमी की बायपास सडक़ के लिए 65 करोड़ रुपए।
– मोरेड (मकराना) से बडू (परबतसर) तक 10 किमी क्षतिग्रस्त एवं जर्जर सडक़ का नवीनीकरण / डामरीकरण 1 करोड़ 80 लाख रुपए से होगा।

– रामसिया से मोड़ी चारण तक 5 किमी सडक़ का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण 1 करोड़ 50 लाख रुपए से होगा।
– दौसा से कुचामन वाया लवान-तुंगा-चाकसू-फागी-दूदू – सांभर सडक़ का सुदृढ़ीकरण 32 करोड़ 66 लाख रुपए से होगा।

– कुचामन में 6 किमी की रिंग रोड का निर्माण 20 करोड़ रुपए से होगा।
नगरीय विकास

प्रदेश के सुनियोजित विकास एवं नागरिक सुविधाएं यथा- पार्किंग, नवीनीकरण, आवासीय फ्लैट, बस स्टैंड के लिए के आदि के विस्तार एवं उन्नयन के लिए विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत –
– कुचामन सिटी में सिटी पार्क का विकास।

– खींवसर व लाडनूं में रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधी कार्य।

तकनीकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान सम्बन्धी कार्य

– मूंडवा-नागौर में आईटीआई

– नागौर आईटीआई में मैकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन के नए ट्रेड
उच्च एवं स्कूली शिक्षण संस्थान सम्बन्धी कार्य

– गोटन में नवीन महाविद्यालय खोला जाएगा।

– कुचेरा महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोला जाएगा।

– जायल कॉलेज में नवीन विषय खोले जाएंगे।

– डीडवाना-कुचामन में महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास खोला जाएगा।
खेल

युवाओं को खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने एवं खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में खेल मैदान की स्थापना, सुदृढ़ीकरण, ट्रेक निर्माण एवं अन्य मूलभूत सुविधा सम्बन्धी कार्य करवाए जाएंगे। इसमें –
– खींवसर में खेल स्टेडियम का काम होगा।

– नागौर में सिंथेटिक ट्रैक व ग्राम मैदान का निर्माण होगा।

चिकित्सा संस्थान/कार्य

– धांधलास (मेड़ता) व बस्सी (परबतसर) उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन किया जाएगा।
– पारासरा (खींवसर) में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।

बेड क्षमता में वृद्धि

– उप जिला चिकित्सालय-नावां- नागौर

– आयुर्वेद औषधालय-जायल-नागौर

– लाडनूं उप जिला चिकित्सालय का भवन निर्माण कार्य होगा।
कानून व्यवस्था

– जसनगर पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नयन किया जाएगा।

– डीडवाना-कुचामन के उप कारागृह को जिला कारागृहों में क्रमोन्नयन किया जाएगा।

– डीडवाना-कुचामन जिले में नवीन साइबर पुलिस थाना खोला जाएगा।
न्यायालय संबंधी कार्य

– डीडवाना-कुचामन जिले में जिला एवं सेशन न्यायालय खुलेगा।

– डीडवाना-कुचामन में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खुलेगा।

पशु चिकित्सा संस्थान/ सुविधाएं

– चौपड़ों की ढाणी (खींवसर) में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खुलेगा।
– डेगाना व मकराना के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों का बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन होगा।

– बुटाटी (डेगाना) पशु चिकित्सा उपकेन्द्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।

औद्योगिक पार्क/ क्षेत्र एवं आधारभूत कार्य
– डीडवाना में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

धार्मिक स्थलों पर आधारभूत संरचना सम्बन्धी कार्य

– नाडा बालाजी मंदिर, पगलियाधाम मंदिर (नावां)धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य होगा।

खनिज विभाग
– डीडवाना में सहायक अभियंता (खनिज) खोला जाएगा।

– नावां में नवीन नगर पालिका भवन बनेगा।

– खाटू खुर्द में कृषि उपज मण्डी खोली जाएगी।

Hindi News / Budget News / नागौर में विवि की मांग रही अधूरी, पानी, बिजली व सडक़ों की दी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो