scriptबूंदी को मिले यूआईटी व लाखेरी को पंचायत समिति का दर्जा | Patrika News
बूंदी

बूंदी को मिले यूआईटी व लाखेरी को पंचायत समिति का दर्जा

राज्य विधानसभा का बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। जिले को लोगों को विकास को लेकर बजट से अनेक आशाएं है। इनमें मुख्य रूप से यूआईटी एवं लाखेरी को पंचायत समिति का दर्जा का शामिल है।

बूंदीFeb 18, 2025 / 05:08 pm

पंकज जोशी

बूंदी को मिले यूआईटी व लाखेरी को पंचायत समिति का दर्जा

बूंदी नगर परिषद

बूंदी. राज्य विधानसभा का बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। जिले को लोगों को विकास को लेकर बजट से अनेक आशाएं है। इनमें मुख्य रूप से यूआईटी एवं लाखेरी को पंचायत समिति का दर्जा का शामिल है। हालाकि गत बजट में हुई घोषणाएं अभी धरातल पर साकार नहीं हुई है।
गत दिनों बूंदी नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार किया गया है। ऐसे में परिषद क्षेत्र की सीमा काफी बढ़ी हो गई है। शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए बूंदी को यूआईटी का दर्जा मिलना चाहिए। जिला मुख्यालय को यूआईटी क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग काफी समय से की जा रही है, वहीं कई बार जनप्रतिनिधियों ने लोगों को आश्वासन भी दिए, लेकिन अब तक घोषणा नहीं हो पाई। क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को विकसित करने की आवश्यकता है।
बजट में क्षेत्र में पर्यटन के विकास को लेकर पैकेज की घोषणा की जाए, जिससे पर्यटकों को सुविधाएं मिले और रोजगार में वृद्धि हो। इसके अलावा पंच कर्म सेंटर के लिए कई वर्षों से प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे है, गत बजट में भी इसके लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया था। शहर के बालचंद पाड़ा में जिला औषधालय में चल रहे पंचकर्म सेंटर में अब तक कई विदेशी पर्यटक उपचार करवा चुके है। ऐसे में मेडिको टयूरिज्म को विकसित किए जाने की महत्ती आवश्यकता है।
रामसागर झील का सौंदर्यीकरण की आस
हिण्डोली.
विधानसभा में 19 फरवरी को आने वाले बजट में हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास को लेकर उम्मीदें बंधी है। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र को बजट सत्र 2025-26 के बजट में हिण्डोली- नैनवां में कन्या महाविद्यालय की आवश्यकता है। जानकारी अनुसार हिण्डोली व नैनवां में कन्या महाविद्यालय नहीं होने से छात्राओं को पढ़ने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। वहीं नैनवां में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने, हिण्डोली में निर्माण विभाग का डिविजन, पेच की बावड़ी से लकड़ेश्वर महादेव होते हुए पगारा तक सड़क निर्माण 12 किलोमीटर, एन एच 52 से चैनपुरिया, टरडकिया, ब्राह्मणों की झोपड़ियां तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण सहित एक दर्जन सड़कों के निर्माण की दरकार है।
नैनवां में महाविद्यालय में एमए तक कक्षाएं संचालित हो, पेच की बावड़ी के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने, बसौली को उप तहसील बनाने की घोषणा हो। वहीं नए सिरे से रामसागर झील के लिए 15 करोड रुपए का बजट में स्वीकृति मिलने की संभावना है। गुडा बांध का सुदृढ़ीकरण एवं कच्ची नहरों को पक्की करवाने के लिए बजट की दरकार हैं।
केशव मंदिर का जीर्णोद्धार हों
केशवरायपाटन.
विधानसभा बजट में लोगों को विकास को लेकर घोषणा होने की उम्मीद है। चार नगर पालिकाओं के साथ 56 से अधिक ग्राम पंचायत वाली विधानसभा को बजट में हर बार निराशा का सामना करना पड़ता है। केशवरायपाटन में सबसे प्रमुख मांग चर्मण्यवती का शुद्धिकरण एवं भगवान केशव मंदिर का जीर्णोद्धार , सहकारी चीनी मिल का संचालन प्रमुख मांग रही है, लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
सिंचित क्षेत्र होने के बाद भी नहरों की व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है। करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहरे का व्यर्थ जल बह कर चंबल में मिल रहा है। कापरेन में कॉलेज खोलने की मांग के साथ शुद्ध पेयजल की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। लाखेरी क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग पंचायत समिति बनाना रही है। इंद्रगढ़ क्षेत्र के लोग धार्मिक स्थल कमलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र का विकास एवं रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की मांग हैं।
गत बजट में यह हुई घोषणाएं
● बूंदी-सिलोर-नमाना-गरडा-भोपतपुरा (एसएच-29बी) (44 किमी) – 184 करोड़ रुपए।
● उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत:- उनियारा-बिजौलिया वाया इन्द्रगढ़-लाखेरी बूंदी रोड पर मेज नदी पर-बूंदी 27 करोड़ 32 लाख रुपए।
● लाखेरी योजना-बूंदी में 195 आवासों का निर्माण 35 करोड़ 11लाख रुपए।
● नैनवां-बूंदी में ‘श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र।
●बिजासन माता (इंदरगढ़)-बूंदी में रोपवे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर बनायी जाकर कार्य हाथ में लिए जाने प्रस्तावित हैं।
● केशवराय मंदिर के सौन्दर्यीकरण व आधारभूत सुविधाओं के कार्य
● बूंदी जिले में स्थापित होगी खेल एकेडमी

Hindi News / Bundi / बूंदी को मिले यूआईटी व लाखेरी को पंचायत समिति का दर्जा

ट्रेंडिंग वीडियो