scriptमातम में बदली ईद की खुशियां, मेला देखने गए 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Eid Turned Into Mourning After 2 Friends Died In Tragic Road Accident Vehicle Hit Bike Was Blown To Pieces On Kota Dausa Highway | Patrika News
बूंदी

मातम में बदली ईद की खुशियां, मेला देखने गए 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

2 Friends Died On Eid 2025: पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बूंदीApr 01, 2025 / 11:37 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: ईद की खुशियां मातम में बदल गई जब बीती रात ईद की नमाज अदा करने के बाद दो युवक मेला देखने के लिए गए थे लेकिन सड़क हादसे का शिकार हो गए। कोटा-दोसा मेगा स्टेट हाईवे पर बीती रात लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों युवक शहर के वार्ड 20 के निवासी थे। पप्पू पुत्र अंसार और शाहिद पुत्र सलीम, जिनकी उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच थी। ईद की नमाज अदा करने के बाद बूंदी मेला देखने के लिए मोटरसाइकिल पर निकले थे। रास्ते में वे कोटा मेगा हाईवे स्थित गुडली के पास पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों युवकों की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

Jaipur: 7 को शादी 22 को 36 लाख कैश, बलेनो कार, लाखों के जेवर लेकर दुल्हन गायब, दहेज का केस लगाया, दूल्हे ने ऐसा सबक सिखाया कि बुरी फंसी…

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गलत साइड से आए वाहन ने मारी टक्कर

कोटा मेगा हाईवे पर गुडली के पास गलत साइड से आ रहे भारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Hindi News / Bundi / मातम में बदली ईद की खुशियां, मेला देखने गए 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो