scriptरुपयों के लालच में साइबर ठगों को अपना बैंक खाता दे रहे युवा | Patrika News
बूंदी

रुपयों के लालच में साइबर ठगों को अपना बैंक खाता दे रहे युवा

जिले में कई युवा मोटी रकम के लालच में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को उपयोग करने दे रहे है। ये खाते साइबर ठग जालसाजी की रकम को ट्रांसफर करने के काम में ले रहे है।

बूंदीApr 01, 2025 / 05:27 pm

पंकज जोशी

रुपयों के लालच में साइबर ठगों को अपना बैंक खाता दे रहे युवा

बूंदी में साइबर थाना

बूंदी. जिले में कई युवा मोटी रकम के लालच में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को उपयोग करने दे रहे है। ये खाते साइबर ठग जालसाजी की रकम को ट्रांसफर करने के काम में ले रहे है। इनके खातों में जो राशि ट्रांसफर होती है, उसके लिए वे खाताधारक को निर्धारित कमीशन देते है। इस तरह के तीन प्रकरण बूंदी में साइबर थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच के बाद इन मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं इस तरह की चार दर्जन शिकायतें पुलिस के पास आ चुकी है। पुलिस लोगों को ऐसे जालसाजों से सावधानी बरतने की एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है।
पिछले माह साइबर थाना पुलिस ने डेलपुरा में करीब 3-4 करोड़ रुपए के लेनदेन के मामले में दो युवकों को कोटा से दबोचा था। पूछताछ में पुलिस ने इनके पास से ग्रामीणों के नाम पर खोले गए बैंक खातों की जानकारी मिली है। आरोपियों ने ग्रामीणों के बैंक खातों में लाखों की रकम लेन-देन कर रखी थी।
जब पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो बैंक के खातों में बड़ी रकम का लेनदेन सामने आया है। हाल ही में कमीशन के चक्कर में खाते को साइबर ठगों को बेचने के मामले में गुजरात पुलिस बूंदी के एक युवक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर चुकी है।
केस संख्या – 1
गत फरवरी में देई थाना के डेलपुरा निवासी विनोद कुमार के खाते से करीब तीन-चार करोड़ रुपए का दो खातों से लेनदेन हुआ। उसे कोटा के दो युवको ने क्रेडिट स्कोर बढ़ाने का लालच दिया और उसके खाते से रुपए का लेनदेन कर दिया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कोटा से दो युवको को दबोचा। मामले में अनुसंधान जारी है।
केस संख्या. 2
पिछले साल मार्च में नैनवां के विकास गुर्जर नामक युवक के खाते से भी 40 से 50 हजार रुपए का लेनदेन हुआ। यहां भी साइबर ठगों ने विकास को कमीशन का लालच दिया। साबिर ठगों ने इस खाते का उपयोग ठगी की राशि को ट्रांसफर करने में किया। इस बात की जानकारी मिलने पर विकास ने साइबर थाने में शिकायत की।
केस संख्या. 3
बड़ौदिया निवासी चिरंजीव सैनी के खाते में साइबर ठगों ने ढाई लाख रुपए से अधिक का लेनेदेन कर दिया। यहां ठगों ने उसे सोना-चांदी खरीदने ओर उसके बदले मोटा कमीशन का लालच दिया। उसके खाते से कई बार लेनदेन हुआ। उसके न्यायालय में पेश इस्तगासे पर साइबर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
युवाओं को अपने बैंक खाते में बाहरी व्यक्ति को किसी भी तरह के लेनदेन के नहीं देना चाहिए। साइबर ठग लालच देकर ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन करते है। ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था के लालच में आकर अपने बैंक खाते से जुड़ी आवश्यक दस्तावेज व इंटरनेट बैंकिग के यूजर नेम-पासवर्ड आदि उपलब्ध ना कराएं। कोई भी सरकारी योजनाओं के लाभ, रोजगार, पेंशन आदि के लालच में आकर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग डिटेल नहीं दें। अगर खाते में अज्ञात व्यक्ति के राशि डालने का मैसेज आए तो शीघ्र बैंक में संपर्क करें।
मुकेंद्रपाल सिंह, एक्सपर्ट साइबर थाना बूंदी

Hindi News / Bundi / रुपयों के लालच में साइबर ठगों को अपना बैंक खाता दे रहे युवा

ट्रेंडिंग वीडियो