दबलाना. भारतीय खाद्य निगम के दबलाना मेें सोमवार से गेहूं की खरीद का कार्य शुरु हुआ। क्वालिटी निरीक्षक दिगम्बर सिंह ने बताया कि सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर खरीद केन्द्र पर गेहूं की खरीद का कार्य शुरु करवाया। क्वालिटी निरीक्षक ने बताया कि रोजाना खरीद केन्द्र पर सरकार की तय दऱ 2575 पर गेहूं की खरीद का कार्य किया जाएगा तथा काश्तकार को 48 घन्टे में उनकी विक्रय राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
नोताडा. क्षेत्र के देईखेडा कस्बे में मंगलवार को संचालित एफसीआई गेहूं खरीद केंद्र का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीना ने फीता काट कर विधिवत रुप से किया।
इस दौरान किसानों से कहा कि अपनी फसल को निजी व्यापारियों को बेचने से बचना चाहिए एफसीआई द्वारा किसानों को अपनी फसल बेचने के 24 घंटे बाद में ही अपना भुगतान
हो जाएगा।इस मौके पर संवेदक ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में अशोक मीना, छगन ङ्क्षसह, प्रधानाध्यापक पुखराज महावर, एएसआई कैलाश, क्वालिटी इंस्पेक्टर राजकमल मीना, भुगतान अधिकारी राजवीर ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।
इस दौरान किसानों से कहा कि अपनी फसल को निजी व्यापारियों को बेचने से बचना चाहिए एफसीआई द्वारा किसानों को अपनी फसल बेचने के 24 घंटे बाद में ही अपना भुगतान
हो जाएगा।इस मौके पर संवेदक ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में अशोक मीना, छगन ङ्क्षसह, प्रधानाध्यापक पुखराज महावर, एएसआई कैलाश, क्वालिटी इंस्पेक्टर राजकमल मीना, भुगतान अधिकारी राजवीर ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।