scriptगरीब के निवाले पर डाका, डकार गए 18 सौ क्विंटल गेहूं | Patrika News
बूंदी

गरीब के निवाले पर डाका, डकार गए 18 सौ क्विंटल गेहूं

जिले में गरीबों के निवाले पर डाके का मामला आया है। करीब एक दर्जन राशन डीलरों ने खाद्य सुरक्षा और विभिन्न योजनाओं में नि:शुल्क आवंटित 18 सौ क्विंटल से अधिक गेहूं का घपला कर दिया।

बूंदीMar 30, 2025 / 11:39 am

Narendra Agarwal

गरीब के निवाले पर डाका, डकार गए 18 सौ क्विंटल गेहूं

गेहूं

बूंदी.जिले में गरीबों के निवाले पर डाके का मामला आया है। करीब एक दर्जन राशन डीलरों ने खाद्य सुरक्षा और विभिन्न योजनाओं में नि:शुल्क आवंटित 18 सौ क्विंटल से अधिक गेहूं का घपला कर दिया। विभाग ने भौतिक सत्यापन के बाद इन डीलरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। केंद्र सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को हर माह नि:शुल्क पांच किलो गेहूं मिलता है, लेकिन पूरा गेहूं गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा।
कई डीलर बीच में ही इस राशन को डकार रहे। पिछले दिनों रसद विभाग ने जांच की तो जिले में एक दर्जन राशन डीलरों के यहां 1811 क्विंटल गेहूं का गबन पाया। विभाग ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। रसद विभाग ने गबन किए गए गेहूं के बदले 29 रुपए किलोग्राम की दर से वसूली का प्रयास किया,लेकिन उन्होंने गेहूं की राशि जमा नहीं करवाई। इसके बाद विभाग ने इन सभी डीलरों के लाइसेंस निरस्त किए। उनके बचा हुआ स्टॉक जब्त कर लिया। सभी के खिलाफ पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
फैक्ट फाइल
जिले में राशन की दुकानें . 425
गेहूं लेने वाले परिवार . 1 लाख 95 हजार
गेहूं लेने वाले पात्रों की संख्या .7 लाख 50 हजार
प्रति माह गेहूं का वितरण . 37000 क्विटंल
गबन के आरोपी डीलर . 12
गबन किए गेहूं की मात्रा . 1811 क्विंटल
सरकार की ओर से मिलने वाला राशन पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जिन उचित मूल्य दुकानदारों ने गेहूं का गबन किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिए गए है। पीडीआर एक्ट में 29 रुपए किलो के हिसाब से वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
शिवजीराम जाट, जिला रसद अधिकारी बूंदी

Hindi News / Bundi / गरीब के निवाले पर डाका, डकार गए 18 सौ क्विंटल गेहूं

ट्रेंडिंग वीडियो