फैक्ट फाइल
जिले में राशन की दुकानें . 425
गेहूं लेने वाले परिवार . 1 लाख 95 हजार
गेहूं लेने वाले पात्रों की संख्या .7 लाख 50 हजार
प्रति माह गेहूं का वितरण . 37000 क्विटंल
गबन के आरोपी डीलर . 12
गबन किए गेहूं की मात्रा . 1811 क्विंटल
सरकार की ओर से मिलने वाला राशन पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जिन उचित मूल्य दुकानदारों ने गेहूं का गबन किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिए गए है। पीडीआर एक्ट में 29 रुपए किलो के हिसाब से वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
शिवजीराम जाट, जिला रसद अधिकारी बूंदी