scriptसमाज को बदलने की दिशा में स्काउटिंग का बड़ा योगदान | Scouting has a big contribution in changing the society | Patrika News
बूंदी

समाज को बदलने की दिशा में स्काउटिंग का बड़ा योगदान

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन पेंच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें स्थानीय संघ के वर्ष पर्यन्त हुए आयोजनों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

बूंदीMar 29, 2025 / 12:41 pm

Narendra Agarwal

समाज को बदलने की दिशा में स्काउटिंग का बड़ा योगदान

बूंदी. स्काउट गाइड के कार्यक्रम में सम्मानित करते अतिथि।

बूंदी. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन पेंच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें स्थानीय संघ के वर्ष पर्यन्त हुए आयोजनों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। अधिवेशन में जिला कार्यकारिणी प्रधान एस.एल.नागोरी, उप प्रधान के.सी.वर्मा, रेखा शर्मा, सीता सेनानी, स्थानीय संघ प्रधान चतुर्भुज महावर, जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.महावीर कुमार शर्मा व जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी मचांसीन रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार जोशी को स्थानीय संघ के सचिव का नवीन दायित्व प्रदान किया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त शर्मा ने स्थानीय संघ बूंदी के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए अपने स्काउङ्क्षटग अनुभव साझा किए। अन्य वक्ताओं ने सेवा के उद्देश्यों को समझाते हुए समाज को बदलने की दिशा में स्काउङ्क्षटग के योगदान से परिचित करवाया और कहा कि वर्तमान समय में छात्रों को समुचित दिशा में मार्गदर्शन व अनुशासन प्रदान करने में स्काउटिंग के योगदान की सराहना की बात कहीं। उप प्रधान राजकुमार दाधीच, सुमित्रा ओझा, पवित्रा शर्मा, किरण शर्मा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं सीबीईओ डॉ. युवराज ङ्क्षसह, कार्यकारिणी अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम, लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी, सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा व सीओ गाइड मधु कुमारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। ट्रेनिंग काउंसलर जितेंद्र शर्मा ने आभार जताया। संयुक्त सचिव उम्मे हबीबा ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान स्काउटिंग संगठन में सराहनीय सेवा करने वाले लोगों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संचालन ट्रेनिंग काउंसलर विश्वजीत जोशी ने किया।

Hindi News / Bundi / समाज को बदलने की दिशा में स्काउटिंग का बड़ा योगदान

ट्रेंडिंग वीडियो