वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से 10 किलोमीटर रास्ता बरड़ा तक बायपास निकालने के बाद यहां पर शहर से बाहर निकलने वाले वाहनों व मंडी में जाने वाले वाहनों की तादात में कहीं गुना इजाफा हो गया। लेकिन यहां गेट संख्या 45 पर पूर्वोत्तर ही चौड़ाई होने के चलते यहां पर एक-एक करके ही वाहन निकलते हैं। यहां पर रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन को रेलवे का गेट चौड़ा करवाने की आवश्यकता है। ताकि गेट खुलने के बाद दोनों तरफ से वाहन एक साथ निकलने के बाद जाम के हालात से निजात मिल सके। यहां पर दिनभर में ट्रेनों के आवागमन के दौरान 24 घंटे में लगभग 4 घंटे से अधिक फटक बंद होने के बाद यहां फाटक खोलते ही वाहनों के दबाव के चलते जाम के हालात रोजाना पैदा हो रहे हैं।