तालेड़ा. हाड़ो का पीपल्दा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय मैदान में पौधरोपण किया। संस्था प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालय परिसर में 100 से अधिक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा पौधे लगाए गए हैं।
शारीरिक शिक्षक कृष्ण कांत शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं विद्यालय समिति के सहयोग द्वारा अब तक 200 से अधिक पौधे विद्यालय मैदान सरकारी भूमि सड़कों के किनारे चारागाह आदि जगह पौधरोपण किया गया। विद्यालय के शिक्षक जगदीश नागर, अरविंद जैन, राजकुमार, कुंज बिहारी चौधरी, गौरव राठौर, मनोज नगर, कृष्णकांत शर्मा, विद्यालय समिति अध्यक्ष प्रेम चौधरी आदि मौजूद थे।
पौधरोपण कर सुरक्षा का लिया का संकल्प
नोताडा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्र-छात्राओं ने राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत कस्बे के तेजाजी महाराज के चौक में पहुंचकर खाळ के किनारे करीब डेढ़ दर्जन पौधे लगाए। व्याख्याता कैलाश मीणा, बीएलओ निर्मल गोचर ने बताया कि सभी लोग व सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए और इस पुनित कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए।