विशिष्ट अतिथि बिरला ने वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में आ रही समस्याओं के बारे में ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए उनके समाधान पर समाजजनों से सतर्क निर्णय लेने का आव्हान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष काबरा ने विजन-2047 प्रस्तुत करते हुए महासभा की फ्लेगशिप योजनाओं मिशन आईएएस 100 के तहत सन् 2030 तक समाज के 100 प्रशासनिक अधिकारी बनाने में अभी तक 37 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने, जीनीयस नेक्स्ट जनरेशन में भावी पीढ़ी को मेधावी एवं संस्कारयुक्त बनाने एबीएमएम इनोवेट में समय परिवर्तन के साथ-साथ अपने उद्यमों को नवीनीकृत एवं प्रभावशील बनाने टूटते रिश्तों एवं बिखरते परिवारों को चेतना लहर के माध्यम से टॉक-शॉ आयोजित कर अच्छा पारिवारिक माहौल निर्माण करने वर्कशॉप एवं डिस्कशन कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर एबीएनएम संपर्क पोर्टल में समाज के अब तक के ऑनलाइन डाटा अपडेट करने साथी-सारथी अन्त्योदय योजना में आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों का उन्नयन करने संगठन आपके द्वार कार्यक्रम से जरूरतमंदों का पेंशन चिकित्सा सहायता छात्रवृति आदि सहायता योजनाओंका लाभ लेने सहित महासभा के अन्य कार्यक्रमों के संदर्भ में जन समुदाय के साथ अपना विजन शेयर किया।
इससे पूर्व कार्यकारी मंडल बैठक व शिविर में निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजेन्द्र जाजू, कैलाश इनाणी, मनीष मंत्री, आशुतोष बिरला, जिलाध्यक्ष चंद्रभानु लाठी, जिलामंत्री गोङ्क्षवद मोदी आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान जिलासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बील्या, कृष्णा माहेश्वरी व नवरत्न बील्या जोनू को सभापति द्वारा साफा शॉल ओढ़ाकर एवं दुपट्टे पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम ने किया।