scriptGold Rate: सोने की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत | Gold Rate: Gold prices increased, know what is the price of 10 grams of gold | Patrika News
कारोबार

Gold Rate: सोने की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Rate Today: 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये से 19,651 रुपये बढ़कर 95,813 रुपये हो गई है।

भारतMay 26, 2025 / 07:19 pm

Ashib Khan

सोमवार को 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 96 हजार रुपए के करीब पहुंच गया (Photo-IANS)

Gold Rate: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी सोना और चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई। सोमवार को 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 96 हजार रुपए के करीब और चांदी की कीमत 97 हजार रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 324 रुपये का इजाफा हुआ है। 

97,337 रुपये प्रति किलो हुई चांदी

आईबीजेए के मुताबिक 10 ग्राम सोने की कीमत 95,813 रुपये हो गई है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 488 रुपये का इजाफा हुआ है और चांदी 97,397 रुपये प्रति किलो हो गई है। बता दें कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन दिन में दो बार हाजिर बाजार की सोने और चांदी की कीमतें जारी करता है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी कीमत

हालांकि सोने और चांदी की कीमतों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट नजर आई। सोने की कीमत 1.12 प्रतिशत गिरकर 3,355.55 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत कम होकर 33.523 डॉलर प्रति औंस पर है।

इस कारण से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी कीमत

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में कमी आने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए समय सीमा 9 जुलाई तक बढ़ाए जाने को माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Indian Economy: जापान को पीछे भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जानें 2028 में कौनसे स्थान पर पहुंचेगा

1 जनवरी से बढ़ी इतनी कीमत

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये से 19,651 रुपये बढ़कर 95,813 रुपये हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत भी 86,017 रुपये प्रति किलो से 11,383 रुपये बढ़कर 97,397 रुपये पर पहुंच गई है।

Hindi News / Business / Gold Rate: सोने की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो