97,337 रुपये प्रति किलो हुई चांदी
आईबीजेए के मुताबिक 10 ग्राम सोने की कीमत 95,813 रुपये हो गई है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 488 रुपये का इजाफा हुआ है और चांदी 97,397 रुपये प्रति किलो हो गई है। बता दें कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन दिन में दो बार हाजिर बाजार की सोने और चांदी की कीमतें जारी करता है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी कीमत
हालांकि सोने और चांदी की कीमतों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट नजर आई। सोने की कीमत 1.12 प्रतिशत गिरकर 3,355.55 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत कम होकर 33.523 डॉलर प्रति औंस पर है।
इस कारण से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी कीमत
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में कमी आने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए समय सीमा 9 जुलाई तक बढ़ाए जाने को माना जा रहा है। 1 जनवरी से बढ़ी इतनी कीमत
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपये से 19,651 रुपये बढ़कर 95,813 रुपये हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत भी 86,017 रुपये प्रति किलो से 11,383 रुपये बढ़कर 97,397 रुपये पर पहुंच गई है।