भूल गए हैं अपना UAN पासवर्ड तो घबराएं नहीं
UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर और पासवर्ड की मदद से आप पीएफ अकाउंट (PF Account) का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके साथ ही फंड को मैनेज किया जा सकता है और नॉमिनेशन आदि जैसी कई जरूरी काम पूरे किया जा सकते हैं। कुछ लोग अपना UAN नंबर तो याद रहता है, लेकिन उसका पासवर्ड भूल जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने आसानी से UAN लॉगइन का पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं।पासवर्ड रीसेट करने का तरीका:
—EPFO की आधिकारिक unifiedportalmem.epfindia.gov.in/ memberinterface/ पर जाएं।—इसके बाद Forgot Password पर क्लिक करें।
—अब Login पेज पर नीचे Forgot Password का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
UAN नंबर दर्ज करें:
—अपना 12 अंकों का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) भरें और सबमिट पर क्लिक करें।—रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरपर OTP करें।
—OTP पाने के लिए मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
—OTP दर्ज करें।