scriptStock Market Today: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार, ट्रंप के इस फैसले से बाजार ने लगाई छलांग | Patrika News
कारोबार

Stock Market Today: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार, ट्रंप के इस फैसले से बाजार ने लगाई छलांग

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 208 अंक उछलकर 81,928.95 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 81,867.23 अंक के निचले जबकि 82,492.24 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 66 अंक बढ़कर 24,919.35 अंक पर खुला और 24,900.50 अंक के निचले जबकि 25,079.20 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।

भारतMay 26, 2025 / 11:17 am

Siddharth Rai

घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला। (photo – ANI)

Sensex and Nifty, Stock Market Today: भारत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के मामले में जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसका असर शेयर मार्केट में देखने को मिला और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई।

सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 747.66 अंक (0.91%) की उछाल के साथ 82,468.74 अंक पर पहुंच गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 218.10 अंक (0.88%) चढ़कर 25,071.25 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 208 अंक उछलकर 81,928.95 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 81,867.23 अंक के निचले जबकि 82,492.24 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 66 अंक बढ़कर 24,919.35 अंक पर खुला और 24,900.50 अंक के निचले जबकि 25,079.20 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।

भारत की आर्थिक रैंकिंग में उछाल से निवेशकों में उत्साह

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर आने वाले दिनों में बाजार की मनोबल को और मजबूत करेगी। यह केवल वैश्विक निवेशकों को ही नहीं, बल्कि घरेलू निवेशकों को भी नए अवसरों के लिए प्रेरित करेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत की यह प्रगति मजबूत आर्थिक बुनियाद, सतत सुधारों और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिर विकास दर का परिणाम है। ऐसे समय में जब कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं सुस्ती से जूझ रही हैं, भारत की रैंकिंग में यह उछाल देश को वैश्विक निवेश के लिए और अधिक आकर्षक बना सकता है।

आरबीआई ने सरकार को दिया 2.11 लाख करोड़ का लाभांश

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये का लाभांश सरकार को देने की घोषणा की है। यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से कहीं अधिक है और सरकार के लिए राजकोषीय प्रबंधन में बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

ट्रंप के इस फैसले से बाजार ने लगाई छलांग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 जून से यूरोपीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने के प्रस्ताव को फिलहाल 9 जुलाई तक टाल दिया गया है। इस खबर ने वैश्विक व्यापारिक तनावों को अस्थायी रूप से कम किया है, जिससे भारतीय शेयर बाजार में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
टैरिफ स्थगन की खबर के बाद बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी दर्ज की गई, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में मजबूती आई है। निवेशकों को उम्मीद है कि अगर यह फैसला स्थायी रूप से टलता है तो वैश्विक व्यापार और निर्यात को समर्थन मिलेगा, जिससे कंपनियों के मुनाफे में सुधार होगा।

Hindi News / Business / Stock Market Today: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 25 हजार के पार, ट्रंप के इस फैसले से बाजार ने लगाई छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो