Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ से हल्के पड़े सोने के तेवर, गिर गई कीमतें, एक्सपर्ट्स से समझिए आगे कहां जाएंगे भाव
Gold Rate Today: टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बीच आज घरेलू वायदा बाजार में सोना गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही हैं। (PC: Pexels)
Gold Rate Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया समेत कई देशों से आयात पर उच्च टैरिफ रेट्स जारी किये हैं। इससे टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गई है। ट्रंप के इस फैसले के बाद वैश्विक सर्राफा बाजार में सोना सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। शुरुआती कारोबार में सोने का वैश्विक भाव 0.15 फीसदी या 149 रुपये की गिरावट के साथ 97,121 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का वायदा भाव शुरुआती कारोबार में 0.19 फीसदी या 204 रुपये की बढ़त के साथ 1,08,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
गोल्ड प्राइस आउटलुक
रिलायंस सिक्युरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है। इस लेवल पर एक मजबूत सपोर्ट है। जबकि 97,300 रुपये के लेवल पर प्रतिरोध देखने को मिल सकता है। त्रिवेदी ने आज के लिए गोल्ड आउटलुक फ्लैट और बियरिश बताया है।
क्या है 24 कैरेट सोने का भाव?
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 96,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 94,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट गोल्ड का रेट 85,970 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट गोल्ड का रेट 78,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.01 फीसदी या 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 3,342.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.16 फीसदी या 5.56 डॉलर की गिरावट के साथ 3,331 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Hindi News / Business / Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ से हल्के पड़े सोने के तेवर, गिर गई कीमतें, एक्सपर्ट्स से समझिए आगे कहां जाएंगे भाव