इन फंड्स में बढ़े निवेशक
म्यूचुअ फंड्स में की कुल प्रबंधनीय संपत्ति (एयूएम) में 52 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी मुंबई, दिल्ली जैसे देश के 5 बड़े शहरों की रही। वहीं राज्यों की और से एमएफ में होने वाले निवेश में उस राज्य की राजधानी की 63 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रही। इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम्स के फोलियो में सालाना आधार पर 33.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो बढक़र 16.38 करोड़ हो गए। कुल फोलियो में से 70 प्रतिशत हिस्सा अब भी इन्हीं स्कीम्स का बना हुआ है। हाइब्रिड स्कीम्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका फोलियो 16.1 प्रतिशत बढक़र 1.56 करोड़ हो गए। वहीं, अन्य स्कीम्स जैसे इंडेक्स फंड और ईटीएफ में फोलियो 48.3 प्रतिशत बढ़ा।टॉप 5 शहरों से आया 52 प्रतिशत निवेश
शहर निवेश में हिस्सेदारीमुंबई 27 प्रतिशत
नई दिल्ली 12.6 प्रतिशत
बेंगलूरु 5.4 प्रतिशत
पुणे 4.0 प्रतिशत
कोलकाता 3.5 प्रतिशत
व्यक्तिगत निवेशकों ने यहां किया निवेश
श्रेणी हिस्सेदारीइक्विटी फंड्स 65 प्रतिशत
हाइब्रिड फंड्स 18 प्रतिशत
डेट फंड्स 07 प्रतिशत
पैसिव फंड्स 09 प्रतिशत