scriptShare Market Closing: शेयर बाजार में कमजोरी, Sensex 300 अंक गिरा, Nifty 24,600 के नीचे | Share Market Closing Weakness in the stock market Sensex fell 300 points Nifty below 24600 | Patrika News
कारोबार

Share Market Closing: शेयर बाजार में कमजोरी, Sensex 300 अंक गिरा, Nifty 24,600 के नीचे

Share Market Closing: आज शेयर बाजार में निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने धीमी शुरुआत की और दोपहर के बाद गिरावट बढ़ गई। सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,600 के नीचे आ गया। बैंक निफ्टी भी करीब 300 अंक टूटकर बंद हुआ।

मुंबईDec 12, 2024 / 03:57 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing

Share Market Closing: आज 12 दिसंबर गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल रहा है। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार (Share Market Closing) ने धीमी शुरुआत की और दोपहर के बाद गिरावट बढ़ गई। सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,600 के नीचे आ गया। बैंक निफ्टी भी करीब 300 अंक टूटकर बंद हुआ।
ये भी पढ़े:- आज पद छोड़ दूंगा, शक्तिकांत दास ने किया पोस्ट, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को कहा धन्यवाद

शुरुआती कारोबार (Share Market Closing)

सुबह शेयर बाजार (Share Market Closing) की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स पिछली क्लोजिंग से 50 अंक गिरकर 81,476 पर और निफ्टी 37 अंक गिरकर 24,604 पर खुला। बैंक निफ्टी भी 190 अंक गिरकर 53,201 पर खुला। हालांकि, शुरुआती रिकवरी के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा।

प्रमुख इंडेक्स का प्रदर्शन

तेजी वाले सेक्टर्स: आईटी, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स बढ़त पर रहे।
गिरावट वाले सेक्टर्स: अधिकांश अन्य इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
स्टॉक्स की स्थिति: निफ्टी पर Hindalco, ONGC, Tech Mahindra, Cipla और TCS में तेजी रही, जबकि Ultratech Cement, SBI Life, Trent, Bajaj Auto और Asian Paint में गिरावट दर्ज हुई।

करेंसी और ग्लोबल मार्केट का प्रभाव

भारतीय रुपया 1 पैसा कमजोर होकर 84.84/$ पर खुला। वैश्विक बाजारों से भी मिले-जुले संकेत मिले। अमेरिकी बाजार में टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक ने 350 अंकों की छलांग लगाई और पहली बार 20,000 के पार पहुंचा। हालांकि, डाओ में लगातार पांचवें दिन कमजोरी रही।

आज के ट्रिगर्स

नैस्डैक ने 20,000 के स्तर को छुआ। क्रूड ऑयल में 2% की बढ़त से $73.5 के पास कारोबार। सोना $2750 के पार, FIIs ने कैश और फ्यूचर मार्केट में 2,995 करोड़ की बिकवाली की। भारत में नवंबर CPI और अक्टूबर IIP के आंकड़े घोषित होने वाले हैं।
ये भी पढ़े:- सरकार की नई योजना से रोजगार में बड़ा उछाल, 8,910 करोड़ रुपए के निवेश को मिली मंजूरी

शेयरों पर फोकस

Nuvama Wealth: 1,700 करोड़ की ब्लॉक डील संभावित।
Vedanta: 16 दिसंबर को चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेगा।
Reliance Power: SECI से 930 MW सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट।
Afcons Infrastructure: राजस्थान सरकार के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट में L1 बिडर।
Greaves Electric Mobility: IPO के जरिए हिस्सेदारी बेचने की योजना।
आज के कारोबार (Share Market Closing) में स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी नुकसान में रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी, खासकर अमेरिकी फेड पॉलिसी के फैसले तक।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Hindi News / Business / Share Market Closing: शेयर बाजार में कमजोरी, Sensex 300 अंक गिरा, Nifty 24,600 के नीचे

ट्रेंडिंग वीडियो