सेंसेक्स और निफ्टी 50 में भारी उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स ओपन होते ही 2.79 प्रतिशत, यानी 2,214 अंकों की तेज़ बढ़त के साथ 81,669.32 के स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 81 हज़ार के पार गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 भी सुबह 9:15 बजे बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही 500 अंकों की तेज़ छलांग लगाते हुए 2.88 प्रतिशत, यानि 690.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,698.75 पर पहुंच गया।
निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी किया ज़बरदस्त प्रदर्शन
इसके अलावा, निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2.99 प्रतिशत, यानी 1,602.40 अंकों की बढ़त दर्ज की और 55,197.65 के स्तर पर पहुंच गया। आदानी एंटरप्राइजेज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक आज के ट्रेडिंग सेशन के टॉप गेनर हैं।
इन कंपनियों के शेयर सबसे तेज
टॉप-10 सबसे अधिक बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (4%), अदानी पोर्ट्स (3.88%), बजाज फिनसर्व (3.75%), एटर्नल शेयर्स (3.61%), बजाज फाइनेंस (3.61%), एनटीपीसी (3.50%), टाटा स्टील (3.40%), रिलायंस (3.23%), आईसीआईसीआई बैंक (2.90%) और एचडीएफसी बैंक (2.85%) प्रमुख रहे। यह भी पढ़ें:
Bank Holiday: आज बैंक खुले हैं या बंद? चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट बीते सप्ताह के अंतिम दो कारोबारी मार्केट का बुरा हाल
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीते सप्ताह के अंतिम दो कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद 80,334.81 के मुकाबले 78,968 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की और दिनभर रेड जोन में ही ट्रेड करता रहा। हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते सेंसेक्स की गिरावट में कुछ कमी आई, फिर भी यह इंडेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। इसी प्रकार, निफ्टी 50 का भी बुरा हाल था और बाजार बंद होने के समय 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,008 पर बंद हुआ था।