scriptपेट में सात किलो का ट्यूमर लिए तहसील की बेंच पर लेटी रही महिला, देखते रहे आला-अधिकारी | Patrika News
छतरपुर

पेट में सात किलो का ट्यूमर लिए तहसील की बेंच पर लेटी रही महिला, देखते रहे आला-अधिकारी

लोगों को भरोसा रहता है कि कोई सुने या न सुने यहां पर बैठे अधिकारी जरूर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे। तहसील कार्यालय में कुर्सी पर बैठे अधिकारी, लेकिन अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं। वे कुर्सी के मद में आकर जनता से दो-दो घंटे नहीं मिल रहे।

छतरपुरJul 08, 2025 / 10:49 am

Dharmendra Singh

women

तहसील की बेंच पर लेटी रही महिला

शहर का तहसील कार्यालय, जहां लोग न्याय की गुहार लगाने जाते हैं। लोगों को भरोसा रहता है कि कोई सुने या न सुने यहां पर बैठे अधिकारी जरूर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे। तहसील कार्यालय में कुर्सी पर बैठे अधिकारी, लेकिन अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं। वे कुर्सी के मद में आकर जनता से दो-दो घंटे नहीं मिल रहे।

तस्वीर-1

बेंच पर सो गई महिला

पेट में सात किग्रा से अधिक का ट्यूमर, पैर में पट्टी बांधे महिला हीराबाई अपने काम से तहसीली में आई। घंटे भर कार्यालय के बाहर बैठने के बाद जब शरीर ने साथ नहीं दिया तो कार्यालय के अंदर बिछी एक बेंच पर लेट गई। हैरानी की बात यह है कि बाजू में ही तहसीलदार का कार्यालय है वे भी इस बात को नजरअंदाज कर गए।

तस्वीर-2

परिसर के बाहर बैठे लोग

तहसील कार्यालय में अधिकारियों का इंतजार करना जैसे एक प्रथा सी बन गई है। अपनी शिकायत लिए आवेदक कार्यालय परिसर में बैठे रहे। अधिकारी अपने काम में व्यस्त रहे। दोपहर एक बजे तक बैठने का सिलसिला जारी रहा।

तस्वीर-3

कार्यालय सूना, घूमते रहे आवेदक

दोपहर 12 बजे तक कर्मचारी ऑफिस से नदारद रहे। फरियादी यहां से वहां बस चक्कर लगाते रहे। जब कोई आस न बंधी तो इंतजार में परिसर में पेड़ों के नीचे बैठे रहे। यहां पर पठापुर के तुलसीराम मिले जो सीमांकन के लिए कई दिनों से भटक रहे हैं।
ये कहना है आवेदकों का

बीस दिन पूर्व पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा जमीन का सीमांकन किया गया था। सीमांकन के कागज के लिए छह दिन से रोज आ रही हूं। चलने-फिरने में तकलीफ होती है। सीमांकन के कागज के बिना मैं अपनी भूमि को कब्जे में नहीं कर पा रही हूं।
पार्वती बाई, पठापुर निवासी

नहीं मिल रहे अधिकारी

मुझे हाई बीपी और शुगर के साथ सात किलो का ट्यूमर पेट में है। मैं रोजाना यहां आ रही हूं, लेकिन समय पर कर्मचारी नहीं मिलते। दस्तावेज संबंधी कार्य में देरी हो रही है।
हीराबाई, गौरगांय निवासी

इनका कहना है

आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। इसके लिए संबंधित कर्मचारियों से बात करके निर्देश जारी करेंगे। कर्मचारियों द्वारा कोई भी अनियमितता नहीं बरती जाएगी। उक्त मामले की जांच की जाएगी।
अखिल राठौर, एसडीएम छतरपुर

Hindi News / Chhatarpur / पेट में सात किलो का ट्यूमर लिए तहसील की बेंच पर लेटी रही महिला, देखते रहे आला-अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो