अवैध बिजली कनेक्शन पर कड़ी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान बगैर अनुमति के विद्युत उपभोग करते पाए जाने पर 27 दुकानों और होम स्टे के बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए गए। बिजली चोरी के इन मामलों पर विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। टीम को निरीक्षण के दौरान 11 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू उपयोग के लिए निर्धारित 14.2 किलो के गैस सिलेंडर का गैरकानूनी प्रयोग करते पाया गया। कुल 14 सिलेंडर जब्त किए गए हैं और सभी प्रतिष्ठानों पर प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई है।
अमानक खाद्य पदार्थ नष्ट कराए
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 9 खाद्य प्रतिष्ठानों से संदिग्ध और अमानक स्तर की खाद्य सामग्री जब्त की गई। इनमें पेड़ा, लड्डू, दूध, आलू की सब्जी, मसाले, जलेबी का शीरा और मोतीचूर के लड्डू शामिल थे। निरीक्षण में 2 किलो पेड़ा, 3 किलो लड्डू, 3 लीटर दूध, 4 किलो सब्जी, 1 किलो मसाला, 2 लीटर शीरा और 2 किलो लड्डू खराब और मानकविहीन पाए गए जिन्हें मौके पर नष्ट कराया गया।
तीन प्रतिष्ठानों को किया गया शटडाउन
नियम विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर तीन खाद्य प्रतिष्ठानों को तुरंत प्रभाव से बंद करा दिया गया। अधिकारियों ने मौके पर ही उनके संचालन पर रोक लगाते हुए चेतावनी दी कि अगली बार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस संचालित और शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बने एक होम स्टे को सील कर दिया गया है, जबकि 6 अन्य अवैध होम स्टे पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा कुछ अन्य होम स्टे को चेतावनी जारी कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
बागेश्वर धाम के 50 से अधिक प्रतिष्ठानों की हुई जांच
कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक दुकानों, होटलों, लॉज और रेस्टोरेंट्स की गहन जांच की गई। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई में एसडीओपी नवीन दुबे, तहसीलदार धीरज गौतम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे सहित राजस्व विभाग, एमपीईबी, पुलिस और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे। टीम की निगरानी में पूरी कार्रवाई संयम, पारदर्शिता और सख्ती के साथ की गई।
नियमों की अनदेखी नहीं होगी सहन
एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी व्यवसायिक गतिविधि अगर नियमों के विपरीत पाई जाती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।