वर्तमान स्थिति
बस स्टैंड से बस यात्रियों को लेकर रवाना होती है। यहां से निकलने के बाद बस कुछ-कुछ दूरी पर बीच सडक़ पर रुकती है तथा यात्रियों को बैठाया जाता है। इससे शहर की प्रमुख सडक़ों पर जाम की स्थिति भी बनती है। यातायात पुलिस का खौफ इन बस संचालकों पर नहीं दिखाई देता है। इसके कारण ये अपनी मनमर्जी शहर की सडक़ों पर करते हुए नजर आते हैं।
अघोषित बस स्टॉप
नागपुर मार्ग सत्कार तिराहा, गुलाबरा मेन रोड के समीप, कलेक्ट्रेट के समीप, पेंशनर्स सदन, योजना कार्यालय के सामने, ईएलसी चौक, पुराना नागपुर नाका, डीडीसी कॉलेज, बोदरी नदी, चंदनगांव, पावर हाउस, ईमलीखड़ा।
नहीं लेते सबक
पूर्व में परिवहन विभाग व पुलिस ने ऐसी बसों पर कार्रवाई की थी। जिला प्रशासन ने भी बैठक के दौरान ऐसी लापरवाही पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन वर्तमान में फिर से बस चालक मनमर्जी पर उतर आए हैं।
इनका कहना है।
पूर्व में बस ऑपरेटरों की बैठक लेकर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए थे कि वे बस स्टैंड से बसों के निकलने के बाद सडक़ों पर ना खड़ा करें। परिवहन विभाग तथा पुलिस ने कुछ बसों पर चालानी कार्रवाई की थी। अगर पुन: बस चालक लापरवाही बरत रहे हैं, तो ऐसी बसों पर कार्रवाई की जाएगी।
रामेश्वर चौबे, डीएसपी, यातायात पुलिस, छिंदवाड़ा