scriptशहर की सडक़ों पर बस चालकों की मनमानी, न नियमों की परवाह, न कार्रवाई का डर | Bus drivers on the city roads do not care about arbitrary rules and do not fear any action | Patrika News
छिंदवाड़ा

शहर की सडक़ों पर बस चालकों की मनमानी, न नियमों की परवाह, न कार्रवाई का डर

हर मुख्य मार्ग पर बना दिए करीब दर्जनभर अघोषित बस स्टॉप

छिंदवाड़ाMar 25, 2025 / 06:09 pm

Jitendra Singh Rajput

रेलवे स्टेशन के सामने

रेलवे स्टेशन के सामने

छिंदवाड़ा. शहर की यातायात व्यवस्था को सर्वाधिक प्रभावित करती है, बस चालकों की मनमानी। नियमों और आदेश की बात करें तो इन बसों को निर्धारित स्टैंड से निकलकर सीधे शहर के बाहर जाना है, लेकिन हकीकत ये है कि शहर के हर रूट पर अघोषित बस स्टैंड बना दिए गए है, जहां इन बसों को रोककर सवारियों को बैठाया जाता है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारियों को यह नजर नहीं आता, लेकिन वे अनदेखी करते हैं। क्योंकि बस चालकों की मनमानी के कारण वे भी विवश नजर आते हैं। शिकायत पर हर बार कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है। अति होने पर यातायात पुलिस सडक़ों पर जांच के लिए भी उतरती है, लेकिन जांच बंद होते ही स्थिति जस की तस हो जाती है। क्योंकि न तो इन्हेें कार्रवाई का खौफ है, न ही निमयों की परवाह।

वर्तमान स्थिति


बस स्टैंड से बस यात्रियों को लेकर रवाना होती है। यहां से निकलने के बाद बस कुछ-कुछ दूरी पर बीच सडक़ पर रुकती है तथा यात्रियों को बैठाया जाता है। इससे शहर की प्रमुख सडक़ों पर जाम की स्थिति भी बनती है। यातायात पुलिस का खौफ इन बस संचालकों पर नहीं दिखाई देता है। इसके कारण ये अपनी मनमर्जी शहर की सडक़ों पर करते हुए नजर आते हैं।

अघोषित बस स्टॉप


नागपुर मार्ग

सत्कार तिराहा, गुलाबरा मेन रोड के समीप, कलेक्ट्रेट के समीप, पेंशनर्स सदन, योजना कार्यालय के सामने, ईएलसी चौक, पुराना नागपुर नाका, डीडीसी कॉलेज, बोदरी नदी, चंदनगांव, पावर हाउस, ईमलीखड़ा।
सिवनी मार्ग

मानसरोवर के सामने पुलिस सहायता केंद्र, पुलिस लाइन गेट के बाजू में, पुलिस पेट्रोल पंप के समीप, यातायात थाने के सामने, आरओबी के पहले, रेलवे स्टेशन के सामने, महिला थाने के सामने।
नरसिंहपुर मार्ग

मानसरोवर के सामने पुलिस सहायता केंद्र, पुलिस लाइन गेट के बाजू में, पुलिस पेट्रोल पंप के समीप, यातायात थाने के सामने, आरओबी के पहले, श्याम टॉकीज, नरसिंहपुर नाका।

परासिया मार्ग
सत्कार चौक, वर्मन की भूमि के सामने, परासिया नाका, नोनिया करबल आलू स्टोर के सामने, परतला।

नहीं लेते सबक


पूर्व में परिवहन विभाग व पुलिस ने ऐसी बसों पर कार्रवाई की थी। जिला प्रशासन ने भी बैठक के दौरान ऐसी लापरवाही पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन वर्तमान में फिर से बस चालक मनमर्जी पर उतर आए हैं।

इनका कहना है।


पूर्व में बस ऑपरेटरों की बैठक लेकर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए थे कि वे बस स्टैंड से बसों के निकलने के बाद सडक़ों पर ना खड़ा करें। परिवहन विभाग तथा पुलिस ने कुछ बसों पर चालानी कार्रवाई की थी। अगर पुन: बस चालक लापरवाही बरत रहे हैं, तो ऐसी बसों पर कार्रवाई की जाएगी।

रामेश्वर चौबे, डीएसपी, यातायात पुलिस, छिंदवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / शहर की सडक़ों पर बस चालकों की मनमानी, न नियमों की परवाह, न कार्रवाई का डर

ट्रेंडिंग वीडियो