अधिकारियों पर इन कामकाज पर दबाव
1.पंजीयन गाइड लाइन-पंजीयन विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 के सालाना वित्तीय लक्ष्य 228 करोड़ रुपए शासन के खजाने में जमा करने होंगे। साथ ही नई संपत्ति गाइड लाइन का प्रस्ताव भोपाल से स्वीकृति मिलते ही लागू करना होगा।2.कॉलेज की वार्षिक परीक्षा-स्कूल शिक्षा विभाग की माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं-बारहवीं समेत अन्य परीक्षाएं पूरी हो गई है। उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए शिक्षकों को जुटना होगा। इसके साथ ही राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हो रही है। इस पर प्राध्यापकों को ड्य़ूटी करनी होगी।
3.निर्माण पूरा करने का दबाव-लोक निर्माण, पीआईयू, पीएचई, आरईएस, नगर निगम समेत अन्य निर्माण एजेंसियों पर चल रही परियोजना को समय पर पूर्ण करने का दबाव है। इसके साथ ही रुके भुगतान भी कराने होंगे।
4.राजस्व लक्ष्य प्राप्त करना-आबकारी, जीएसटी, खनिज, परिवहन औ राजस्व विभाग पर अपने विभागीय लक्ष्य के अनुरूप राशि संग्रहण का दबाव है। इसकी पूर्ति प्रशासनिक अधिकारियों को करानी होगी।
5.हर विभाग में लेखाबंदी और बजट-हर विभाग पर बजट खर्च और लेखाबंदी का दबाव है। ये सभी प्रक्रिया 31 मार्च के पहले करनी होगी। फिर अगले वित्त वर्ष की तैयारी भी करनी होगी।
….