परासिया को जिला बनाए जाने के संबंध में स्थानीय विधायक ने विधानसभा में सवाल उठाया था। विधायक के प्रश्न पर राजस्व मंत्री ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर से प्रस्ताव मिला है। मंत्री ने यह भी कहा कि परासिया को जिला बनाने का प्रकरण परिसीमन आयोग के समक्ष विचाराधीन है।
छिंदवाड़ा जिले का एक और विभाजन हो सकता है। जिले का परासिया नया जिला बनाया जा सकता है। परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने विधानसभा में परासिया को जिला बनाए जाने का मुद्दा उठाते हुए इस पर की जा रही कार्यवाही के बारे में सरकार से सवाल किया।
विधायक बाल्मीक के सवाल का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि परासिया को जिला बनाए जाने के संबंध में कलेक्टर छिंदवाड़ा से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। प्रकरण आयोग के समक्ष विचाराधीन है।
छिंदवाड़ा जिले के पहले ही दो टुकड़े किए जा चुके हैं। जिले को तोड़कर पांढुर्णा तहसील को नया जिला बनाया गया था। अब परासिया को भी जिला घोषित किया जाता है तो छिंदवाड़ा तीन टुकड़ों में बंट जाएगा।
बता दें कि प्रदेश के सागर जिले को भी तीन टुकड़ों में बांटने की मांग है। राजनैतिक और प्रशासनिक हल्कों में यह मांग सालों पुरानी है। सागर संभागीय मुख्यालय भी है। सागर जिले में 12 तहसीलें हैं जिनमें से दो बीना और खुरई बड़ी भी हैं और बहुत विकसित भी। इन्हीं दो तहसीलों को जिला बनाने की जोरदार मांग की जा रही है।