scriptकई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला, कलेक्टर ने सरकार को भेजा प्रस्ताव | Chhindwara collector sent a proposal to the government to make Parasia a district | Patrika News
छिंदवाड़ा

कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला, कलेक्टर ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

Chhindwara Parasia News – कई जिलों, तहसीलों के पुनर्गठन के प्रस्ताव सामने आए हैं।

छिंदवाड़ाMar 25, 2025 / 05:51 pm

deepak deewan

Chhindwara collector sent a proposal to the government to make Parasia a district

Chhindwara collector sent a proposal to the government to make Parasia a district

Chhindwara Parasia News – एमपी में कई नए जिलों, तहसीलों के गठन की मांग उठ रही है। संभागों, जिलों, तहसीलों के लिए नित नई मांगों के कारण राजनैतिक रूप से अनेक दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए राज्य सरकार ने परिसीमन आयोग बना दिया है जोकि अपने काम में लगा हुआ है। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही प्रदेश में नए संभागों, जिलों, तहसीलों का गठन किया जाना है। इस बीच कई जिलों, तहसीलों के पुनर्गठन के प्रस्ताव सामने आए हैं। इनमें परासिया को जिला Parasia district बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। यदि ऐसा होता है तो छिंदवाड़ा Chhindwara जिले के तीन टुकड़े हो जाएंगे।
परासिया को जिला बनाए जाने के संबंध में स्थानीय विधायक ने विधानसभा में सवाल उठाया था। विधायक के प्रश्न पर राजस्व मंत्री ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर से प्रस्ताव मिला है। मंत्री ने यह भी कहा कि परासिया को जिला बनाने का प्रकरण ​परिसीमन आयोग के समक्ष विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें

एमपी के पूर्व मंत्री के बेटे का बड़ा कमेंट, कहा- मरीजों से आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहा बीएमसी का स्टॉफ


यह भी पढ़ें

शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर


छिंदवाड़ा जिले का एक और विभाजन हो सकता है। जिले का परासिया नया जिला बनाया जा सकता है। परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने विधानसभा में परासिया को जिला बनाए जाने का मुद्दा उठाते हुए इस पर की जा रही कार्यवाही के बारे में सरकार से सवाल किया।
विधायक बाल्मीक के सवाल का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि परासिया को जिला बनाए जाने के संबंध में कलेक्टर छिंदवाड़ा से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। प्रकरण आयोग के समक्ष विचाराधीन है।
छिंदवाड़ा जिले के पहले ही दो टुकड़े किए जा चुके हैं। जिले को तोड़कर पांढुर्णा तहसील को नया जिला बनाया गया था। अब परासिया को भी जिला घोषित किया जाता है तो छिंदवाड़ा तीन टुकड़ों में बंट जाएगा।
बता दें कि प्रदेश के सागर जिले को भी तीन टुकड़ों में बांटने की मांग है। राजनैतिक और प्रशासनिक हल्कों में यह मांग सालों पुरानी है। सागर संभागीय मुख्यालय भी है। सागर जिले में 12 तहसीलें हैं जिनमें से दो बीना और खुरई बड़ी भी हैं और बहुत विकसित भी। इन्हीं दो तहसीलों को जिला बनाने की जोरदार मांग की जा रही है।

Hindi News / Chhindwara / कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला, कलेक्टर ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो