गुलाबरा में चोरी की वारदात की
आठ नवंबर 2024 को नीलू पिता चंद्रभान समनकर निवासी गली नंबर पांच ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि परिवार के लोग दिन में घर में ताला लगाकर किसी कार्यक्रम में गए थे। जब वह दो घंटे बाद वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा सारा सामान बिखरा था, चोरों ने सूने घर से लाखों के सोने व चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच की तो पुलिस को सबसे पहले ऐसे शातिर चोर की तलाश थी जो दिन के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने संदिग्ध अंकित उर्फ भूत (19) पिता राजू डेहरिया निवासी चांदामेटा के बारे में जानकारी खंगालना शुरु की थी। पुलिस को जानकारी लगी कि यह शातिर चोर अपने साथियों के साथ मुंबई व गोवा घूमने गया है। पुलिस ने अंकित उर्फ भूत को उसके एक साथी के साथ गोवा के बीच पर पकड़ा।
छिंदवाड़ा व सिवनी के कई थाना क्षेत्रों में चोरी
पूछताछ में पुलिस को अंकित ने बताया कि उसने अपने साथी आदित्य उर्फ चीनू (18) पिता राजू सिंह ठाकुर निवासी परासिया के साथ कोतवाली में गुलाबरा गली नंबर पांच, हर्रई में दो, अमरवाड़ा में दो जगह, चौरई में दो, उमरेठ में एक तथा सिवनी जिले में केवलारी तथा कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में दिन के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी का माल खपाने में परासिया निवासी आकाश (22) पिता अरविंद कहार की मुख्य भूमिका रही है। इस चोरी में अन्य आरोपी शुभम डेहरिया तथा ताहिर खान की भी भूमिका रही है वहीं आरोपी चोरी का माल आपस में बांटकर कुछ माल परासिया के व्यापारी अजय सानी को बेचा था। पुलिस ने आरोपियों से 430 ग्राम सोने के जेवर, तीन किलो चांदी, चोरी के पैसों से खरीदे गए तीन आई फोन, खरीदी गई बाइक बरामद की है।