scriptSRH vs DC: आशुतोष और स्टब्स ने बनाए 41-41 रन, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 134 रन का लक्ष्य | SRH vs DC IPL 2025 Delhi Capitals set a target of 134 run for Sunrisers Hyderabad to win | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs DC: आशुतोष और स्टब्स ने बनाए 41-41 रन, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 134 रन का लक्ष्य

SRH vs DC, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य दिया।

भारतMay 05, 2025 / 09:52 pm

satyabrat tripathi

Ashutosh Sharma

Ashutosh Sharma

SRH vs DC: IPL 2025 के 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य दिया।

संबंधित खबरें

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि आशुतोष शर्मा 41 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा विपराज निगम ने 18 और केएल राहुल ने 10 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और इशान मलिंगा को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। पैट कमिंस ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटकाए और फिर इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला थमा नहीं, जिसके चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा। हालांकि आशुतोष और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और छह ओवर के पॉवरप्ले में दिल्ली ने 26 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए। कमिंस ने मैच की पहली गेंद पर करुण नायर का शिकार कर लिया। उन्होंने फिर अगले दो ओवरों की पहली गेंदों पर फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान अक्षर पटेल को हर्षल पटेल ने छठे ओवर में आउट किया।
केएल राहुल ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए लेकिन जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। दिल्ली ने अपना पांचवां विकेट 29 के स्कोर पर गंवाया। स्टब्स ने विपरज निगम के साथ 30 गेंदों में 33 रन की साझेदारी की। विपरज 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 18 रन बनाकर रन आउट हुए।
स्टब्स ने फिर आशुतोष के साथ सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 66 रन जोड़कर दिल्ली को 137 तक पहुंचाया। ट्रिस्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 41 रन में चार चौके लगाए जबकि आशुतोष ने 26 गेंदों पर 41 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs DC: आशुतोष और स्टब्स ने बनाए 41-41 रन, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 134 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो