पलटवाड़ा के सोनू वर्मा बताते हैं कि दुल्हन को ट्रक में बैठाकर अपने घर लाना उनका सपना था। इसके लिए अपनी कमाई से ट्रक खरीदा और दुल्हन को बैठाकर हंसते, गाते हुए घर लाया। उसकी इस मर्जी पर दोनों परिवार भी राजी खुशी सहमत हो गए।
दरअसल सोनू की शादी सिवनी जिले के केवलारी की सोनम से 9 मई को तय हुई थी। तब उसके पास ट्रक नहीं था। अपने इस सपने को पूरा करने उसने ट्रक फाइनेंस कराया।
उसकी सोच थी कि उसकी शादी के समय वह अपनी दुल्हन को किसी किराए की लग्जरी गाड़ी में नहीं, बल्कि अपनी खुद के ट्रक में बैठाकर घर ले आएगा। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत भी की। 9 मई को जब शादी हुई तो विदाई के वक्त नवविवाहिता पत्नी को ट्रक में बैठाकर घर लाया। इस दौरान ट्रक को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। अब इस ट्रक को चलाकर अपनी आजीविका भी चलाएगा।
जब सोनू ने खुद संभाली स्टेयरिंग
यह भावुक करनेवाला क्षण था जब ट्रक की स्टेयरिंग खुद दूल्हे सोनू ने संभाली और बाजू में दुल्हन सोनम को बैठाया। रोमांटिक गीतों के बीच विदाई ली। देखा जाए तो सोनू और सोनम दोनों ही पढ़े-लिखे हैं और संपन्न परिवारों से आते हैं। वे चाहते थे तो दूसरी लग्जरी गाडिय़ों से विदाई ले सकते थे लेकिन उनकी नई सोच ने सबको कायल कर दिया।
दुल्हन को जयमाला तक लाने में खास फैशन
इस समय शादी-ब्याह में दुल्हन का मेकअप, ड्रेस का स्टाइल नया है तो वहीं खासकर दुल्हन को मण्डप से जयमाला मंच पर लाने को खासी फैशन दी जा रही है। इस वक्त देखने में आया है किदूल्हे का महंगी कार से आना, स्टेज की भारी सजावट, सज्जा में अधिक से अधिक फूलों का प्रयोग या बग्घी में दुल्हन की एंट्री सामान्य डेकोरेशन हो गया है। दूल्हा और दुल्हन की एंट्री को भी खास बनाया गया है। इन पलों को खास बनाने का श्रेय फोटोग्राफर दे रहे हैं। वे जैसाी स्टाइल बताते हैं,वर-वधुओं को इसका पालन करते देखा गया है।