इन 493 हितग्राहियों को पक्के आवास बनाने के लिए शासन की ओर से नगर निगम के माध्यम से 12.32 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली सम्बोधित भी किया । महापौर विक्रम अहके ने अपने सम्बोधन में कहा कि हितग्राही इस राशि का उपयोग भवन निर्माण बनाने में ही करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो सके। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय, वरिष्ठ नेता विजय पांडे, राहुल बंटी उइके, अभिलाष गोहर दिवाकर सदारंग, शिव मालवी, राकेश माइकल पहाड़े, संजीव रंगू यादव, जगेंद्र अल्डक, पंडित राम शर्मा, जगदीश गोदरे, राजकुमार बघेल, मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाह, राजकुमार बघेल, चंद्रभान देवरे, भरत घई, भूरा भांवरकर, बंटी सक्सेना, विजय नामदेव, सुरेश उइके, कृपाशंकर सूर्यवंशी, तरुण सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।