scriptहितग्राहियों को वितरित किए पीएम आवास के स्वीकृति पत्र | Patrika News
छिंदवाड़ा

हितग्राहियों को वितरित किए पीएम आवास के स्वीकृति पत्र

नगर निगम प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम

छिंदवाड़ाJul 12, 2025 / 10:38 am

prabha shankar

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी 11 को.. हितग्राही को मकान किया जाएगा चयन

PM Awas Yojana (Urban) Lottery

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर इंदौर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। इसमें नवीन आवासों के लिए 1,513.53 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 493 हितग्राहियों को नवीन आवासों की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

इन 493 हितग्राहियों को पक्के आवास बनाने के लिए शासन की ओर से नगर निगम के माध्यम से 12.32 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली सम्बोधित भी किया । महापौर विक्रम अहके ने अपने सम्बोधन में कहा कि हितग्राही इस राशि का उपयोग भवन निर्माण बनाने में ही करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो सके। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय, वरिष्ठ नेता विजय पांडे, राहुल बंटी उइके, अभिलाष गोहर दिवाकर सदारंग, शिव मालवी, राकेश माइकल पहाड़े, संजीव रंगू यादव, जगेंद्र अल्डक, पंडित राम शर्मा, जगदीश गोदरे, राजकुमार बघेल, मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाह, राजकुमार बघेल, चंद्रभान देवरे, भरत घई, भूरा भांवरकर, बंटी सक्सेना, विजय नामदेव, सुरेश उइके, कृपाशंकर सूर्यवंशी, तरुण सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम अभियान में हुई आईईसी कैम्पेनिंग

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न विकासखंडों में आईईसी कैम्पेनिंग का आयोजन किया गया। इसके तहत ग्राम मानेगांव, घानाउमरी, नवेगांव, बिलाबरकलां एवं सातग्वारी के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने जनजातीय वर्ग की आधारभूत सुविधाओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए रैली, वॉलपेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता आदि में भाग लिया गया।

Hindi News / Chhindwara / हितग्राहियों को वितरित किए पीएम आवास के स्वीकृति पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो