सम्पत्ति कर, जल कर और उपभोक्ता प्रभार में वृद्धि
नगर निगम ने सम्पत्ति करों की दरों में 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया है। पिछली बार वर्ष 2015-16 में सम्पत्ति कर बढ़ाया गया था। शासन की ओर से दस प्रतिशत वृद्धि करने के दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा। इसी तरह जलकरों की आवासीय और व्यवसायिक दरों में भी वृद्धि का प्र्रस्ताव है। आवासीय में 175 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 260 रुपए वृद्धि की जाएगी तो व्यवसायिक कनेक्शन में 600 रुपए के स्थान पर 780 रुपए लिए जाएंगे। विगम वर्ष की तुलना में यह वृद्धि 15 प्रतिशत होगी। उपभोक्ता प्रभार में आवासीय 10 रुपए तथा व्यवसायिक 50 रुपए वर्ष 2022 से लिए जा रहे हैं। अब गुमठी झोपड़पट्टी में 50 रुपए, आवासीय 100 रुपए, व्यवसायिक प्रतिष्ठान 150 रुपए तथा औद्योगिक प्रयोजन के लिए 250 रुपए निर्धारित किए गए हैं।इस बैठक में सभापति, नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, उपायुक्त कमलेश निरगुडकऱ, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, लेखाधिकारी प्रमोद जोशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें ।
बैठक में ये प्रस्ताव भी पारित
1.वार्ड नं.15 गुजराती समाज भवन के चौक का नामकरण संत जलाराम चौक के नाम पर होगा।2.वार्ड नं.11 के श्रीवास्तव कॉलोनी के पार्क में डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
3.नगरपालिका निगम के स्वामित्व की प्रताप शाला कॉम्प्लेक्स की प्रथम तल की 8 दुकानों के आरक्षित मूल्य की राशि कम करना।
4.नगरपालिका निगम के स्वामित्व के मालधक्का कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल की 15 दुकानों के आरक्षित मूल्य की राशि कम करना।
5.खजरी रोड मेडिकल कॉलेज के कॉम्प्लेक्स की आरक्षित वर्ग की दुकानों को अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित करना।
6.इमलीखेड़ा चौक नागपुर रोड स्थित कॉम्प्लेक्स की आरक्षित वर्ग की दुकानों को अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित करना।
7.इमलीखेड़ा चौक बैतूल रोड के ब्लॉक ए और बी कॉम्प्लेक्स की आरक्षित वर्ग की दुकानों को अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित करना।
8.नगरपालिका निगम की सीमा के अंतर्गत गुमठी-सांची पार्लर के भूमि उपयोग की अनुमति।
9.कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजन के सांची पार्लर से अस्थायी दखल शुल्क से मुक्त करने का प्रस्ताव।
10.नागपुर रोड कुलबेहरा नदी के पास अटल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लगी निर्माणाधीन दुकानों के अंतरण का प्रस्ताव।
11.मटन और मछली मार्केट के लिए नवीन भूमि इमलीखेड़ा में दो हैक्टेयर भूमि में स्थापना का प्रस्ताव।
12.ट्रांसपोर्ट नगर में भूखण्ड आवंटन के लिए दरों का निर्धारण। यहां विक्रय किए जानेवाले भूखण्ड की दर 838 रुपए प्रति वर्ग फुट होगी।
13.मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल से चयनित सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों के आदेश नियमानुसार जारी करने की सहमति बनी।
14.फव्वारा चौक से गोलगंज तक मार्ग का नाम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
15.कुलबेहरा नदी के दाहिनी ओर भी सौंदर्यीकरण एवं मूर्ति विसर्जन व्यवस्था बनाने पर सहमति बनी।
16.एक देश एक चुनाव के समर्थन के संबंध में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया।
सीवरेज प्रभार शुल्क और कर्मचारी हितैषी प्रस्ताव खारिज
एमआईसी की बैठक में सीवरेज कनेक्शन लेने पर आवासीय एवं व्यवसायिक शुल्क क्रमश: 218 रुपए तथा 318 रुपए प्रतिमाह लिए जाने का प्रस्ताव था। ये प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। इसी तरह कर्मचारी हितैषी एक प्रस्ताव था, जिस पर सहमति नहीं बनी।
टैक्स वृद्धि के प्रस्ताव से सम्मेलन में हंगामे के आसार
नगर निगम की एमआईसी ने जिस तरह प्रापर्टी टैक्स, जल टैक्स और उपभोक्ता प्रभार में वृद्धि की है, उसका निगम के कांग्रेस पार्षद 28 मार्च को हो रहे सम्मेलन में विरोध दर्ज कराएंगे। इस दौरान निगम में शोरगुल और हंगामा होने के आसार है। भाजपा के पास बहुमत है। फिर भी कुछ भाजपा पार्षद इस प्रस्ताव से दूर रह सकते है। फिलहाल इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
इनका कहना है…
जब तक कांग्रेस की परिषद रही, टैक्स नहीं बढ़ाए गए। यहां ट्रिपल इंजन की सरकार होते हुए भी फंड नहीं आया, अब आम आदमी पर टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है। कांग्रेस पार्षद दल टैक्स वृद्धि का सम्मेलन में विरोध करेगा।-धर्मेन्द्र सोनू मागो, अध्यक्ष नगर निगम।
….
शहर विकास के लिए निगम को राशि की जरूरत है। इस वजह से टैक्स में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस राशि का उपयोग हम शहर में सडक़, नाली, पुल-पुलियों के निर्माण मेें करेंगे। इससे जनसुविधाओं में वृद्धि होगी। इन प्रस्ताव को 28 मार्च को होनेवाले निगम सम्मेलन में रखा जाएगा।
-विक्रम अहके, महापौर।