दूसरी कार सवार जा रहे थे कपूर्दा
गुरैया का परिवार कपूर्दा से वापस लौट रहा था तथा महाराष्ट्र से आ रहे राजेंद्र साहू, धीरज ढोके तथा कार चालक महेश भामकर कपूर्दा माता के दर्शन करने जा रहे थे। नागपुर से आ रही कार की गति काफी तेज थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। दोनों कारों में सामने की सीट पर बैठे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। दंपती व उनका सात माह के मासूम ने तो कार में ही दम तोड़ दिया था उनके शव को काफी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोहे की राड से दरवाजा खोला तथा शवों को बाहर निकाला। वहीं के्रेन की मदद से सडक़ पर पड़े दोनों वाहनों को साइड किया तथा तथा यातायात को सुचारु किया था।