script7 फेरे लेने के बाद सिर्फ 3 दिन साथ रहे पति-पत्नी, कोर्ट ने पलटा फैसला | family court had refused to grant divorce to the husband and wife | Patrika News
इंदौर

7 फेरे लेने के बाद सिर्फ 3 दिन साथ रहे पति-पत्नी, कोर्ट ने पलटा फैसला

MP News: हाईकोर्ट ने तलाक के मामले में छह माह अवधि को लेकर सामने रखीं सुप्रीम कोर्ट की शर्तें

इंदौरApr 10, 2025 / 10:39 am

Astha Awasthi

divorce

divorce

MP News: शादी के 3 दिन बाद से ही अलग रह रहे सरकारी नौकरी करने वाले पति-पत्नी को तलाक देने से परिवार न्यायालय ने इंकार कर दिया था। इस फैसले को हाईकोर्ट ने पलट दिया है। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कूलिंग पीरियड को आवश्यक नहीं मानता, ऐसे में इस आधार पर तलाक को रोकना गलत है। दरअसल एमपी के इंदौर शहर निवासी दंपती ने परिवार न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दी थी।
वे शादी के बाद मात्र 3 दिन साथ रहे थे। उसके बाद तीन साल से अलग रह रहे हैं। उनके बीच सुलह की गुंजाइश नहीं होने के चलते उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी। फैमिली कोर्ट ने उन्हें 6 माह कूलिंग पीरियड अवधि नहीं होने के चलते उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अपील की।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘हाई रिस्क’ पर 9 हजार से ज्यादा महिलाएं, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

इंतजार करवाना उनके दु:खों को आगे बढ़ाना

र्कोर्ट ने कूलिंग अवधि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की शर्तों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट कहा कि यदि तलाक की डिक्री बनाने के डेढ़ साल पहले से पति-पत्नी अलग हों तो कूलिंग पीरियड समाप्त किया जा सकता है। वहीं कोर्ट ने ये बात मानी कि जब दोनों शिक्षित हैं और तलाक के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें इंतजार करवाना उनके दु:खों को आगे बढ़ाना होगा।

Hindi News / Indore / 7 फेरे लेने के बाद सिर्फ 3 दिन साथ रहे पति-पत्नी, कोर्ट ने पलटा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो