scriptडीजे वाले बाबू पर आया लड़की का दिल, घर से भागकर की लव मैरिज, हनीमून से पहले पहुंच गए थाने | After love marriage in Rajasthan, the couple sought protection from Churu police | Patrika News
चूरू

डीजे वाले बाबू पर आया लड़की का दिल, घर से भागकर की लव मैरिज, हनीमून से पहले पहुंच गए थाने

युवती का आरोप है कि उसके परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद दोनों ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की शरण ली है।

चूरूMar 29, 2025 / 09:32 pm

Rakesh Mishra

love marriage news
राजस्थान के चूरू में डीजे बजाने वाले युवक को लव मैरिज करना भारी पड़ गया है। अब युवक अपनी पत्नी के साथ सुरक्षा के लिए चूरू एसपी ऑफिस पहुंचा है। युवक का कहना है कि लड़की के परिजन दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में अब हम दोनों को अपनी जान का डर सता रहा है।

संबंधित खबरें

शादी में हुई मुलाकात

बता दें कि युवती सुनीता नायक बीकानेर की रहने वाली है। उसने बताया कि करीब तीन साल पहले उसके पड़ोस में शादी थी। जहां चूरू जिले के सुजानगढ़ तहसील के गांव रामपुरा का 24 वर्षीय राधेश्याम मेघवाल डीजे बजाने आया था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया। सुनीता ने राधेश्याम को अपना मोबाइल नंबर दे दिया।

प्यार में बदली दोस्ती

नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद सुनीता और राधेश्याम के बीच मोबाइल पर बातें होने लगीं। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इस बीच सुनीता के घरवाले उसके रिश्ते की बात चला रहे थे। वे जल्द ही सुनीता की शादी करना चाहते थे।
यह वीडियो भी देखें

हालांकि सुनीता परिजनों से अपने रिश्ते का इजहार नहीं कर पाई। इसके बाद उसने राधेश्याम को इस बारे में बताया। राधेश्याम ने सुनीता को चूरू बुला लिया। इसके बाद दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली। जब सुनीता के परिजनों को इस रिश्ते की खबर मिली तो वे नाराज हो गए। युवती का आरोप है कि उसके परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद दोनों ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की शरण ली है।

Hindi News / Churu / डीजे वाले बाबू पर आया लड़की का दिल, घर से भागकर की लव मैरिज, हनीमून से पहले पहुंच गए थाने

ट्रेंडिंग वीडियो