Champions Trophy Semifinals: अब सेमीफाइनल में ऐसे पहुंचेगी अफगानिस्तान! राह मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं
Champions Trophy 2025 Semifinal Schedule: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
Champions Trophy 2025 Semifinal Venue: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनल की टीमें तय हो चुकी हैं। शुक्रवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले के बेनतीजा समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने ग्रुप B से अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था। हालांकि अफगानिस्तान की उम्मीदें इस बात कर टिकी हैं कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को कितने बड़े अंतर से हराती है।
अगर ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को लाहौर में अफगानिस्तान को हरा देता, तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में पहुँच जाते। हालांकि ये मुकाबला ड्रॉ हो गया और ऑस्ट्रेलिया को एक अंक मिल गया, जो उसे अंतिम 4 में पहुंचाने के लिए काफी था। दूसरी ओर अफगानिस्तान को भी एक अंक मिला, जिससे उनके कुल अंक 3 हो गए लेकिन नेट रनरेट के मामले में वह साउथ अफ्रीका से काफी पीछे है। ऐसे में अफगानिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो चुकी है।
अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
हालांकि कराची में इंग्लैंड के साथ होने वाला मैच सेमीफाइनल के समीकरण पर असर जरूर डालेगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका जीत जाती है तो वे ग्रुप में टॉप पर रहेगी और सेमीफाइनल में ग्रुप A की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी। अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने पर दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हरा देती है तो अफगानिस्तान क्वालीफाई कर जाएगी या इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 300 रन के लक्ष्य को 11.1 ओवरों के भीतर हासिल कर लेती है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा। दोनों कंडिशन मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं हैं।
कब और कहां खेले जाएंग सेमीफाइनल्स
पहले सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा, जहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम से हो सकता है। दूसरा मुकाबला लाहौर में 5 मार्च को खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा। हालांकि दोनों टीमों के प्रतिद्वंद्वियों का फैसला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के बाद ही होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।