रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 237 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम ने इसे 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने 105 गेंद पर एक छक्के और 12 चौकों की मदद से 112 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक था। उनके अलावा टॉम लैथम ने अर्धशतक लगाते हुए 76 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने पहला ओवर मेडन फेंकते हुए विल यंग को चलता किया। यंग छह गेंद खेलकर डक पर आउट हुए। नाहिद राणा ने पूर्व कप्तान केन विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। विलियमसन पांच रन बनाकर विकेट कीपर मुशफिकुर रहीम को कैच दे बैठे।
इसके बाद डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला। लेकिन 72 के स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान ने कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। कॉनवे ने 45 गेंद पर 30 रन बनाए और रचिन रवींद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की।
रचिन रवींद्र और टॉम लैथम ने यहां से पारी को आगे बढ़ाया। रिशाद हुसैन ने रचिन रवींद्र को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। रचिन ने लैथम के साथ मिलकर 129 रनों की साझेदारी की। इसके बाद लैथम भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। अंत में ग्लेन फिलिप्स और ब्रेसवेल ने टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। फिलिप ने 28 गेंद पर 21 और ब्रेसवेल ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए।
इससे पहले बांग्लादेश 50 ओवर में नौ विकेट पर 236 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जाकिर अली ने 55 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके।