A+ ग्रेड में क्या कोहली, रोहित और जडेजा को मिलेगी जगह?
A+ ग्रेड में 7 करोड़ की वार्षिक रिटेनरशिप होती है। ये ग्रेड उन खिलाड़ियों के लिए है, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। पिछले बार जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इस ग्रेड में थे। रोहित, कोहली और जडेजा टी20 इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वे केवल टेस्ट और वनडे में ही सक्रिय हैं। इनमें से सिर्फ बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और उन्हें भारत का भावी टेस्ट कप्तान भी माना जा रहा है।
A ग्रेड में होगा बदलाव, अक्षर पटेल को मिल सकता है प्रमोशन
A ग्रेड खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस श्रेणी में कुछ फेरबदल होगा। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन अब इस सूची से हट जाएंगे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज में उपकप्तानी करने वाले अक्षर पटेल को अब बी से ए ग्रेड में प्रमोशन मिलने की संभावना है। अक्षर वनडे और टी20 दोनों में नियमित रूप से खेल रहे हैं और 14 टेस्ट भी खेले हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी काफी मजबूत है।
श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी!
पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट से चूकने वाले श्रेयस अय्यर का इस बार चार ग्रेड में से किसी एक में वापस आना लगभग तय है। उन्होंने इस सीजन में 11 वनडे खेले हैं, जो केंद्रीय अनुबंध पात्रता सुनिश्चित करते हैं। इन चार युवा सितारों को पहली बार मिलेगा अनुबंध
यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ग्रेड बी से अधिक प्रीमियम श्रेणी में अपग्रेड किया जा सकता है। वहीं, सात टेस्ट खेलने वाले आकाश दीप पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए योग्य हैं। इस सीजन में तीन टेस्ट खेलने वाले सरफराज खान को ग्रेड सी में जगह मिलेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट और चार टी20 खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह मिलनी तय है।
शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं बाहर
शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया था, लेकिन इस बार उन्होंने योग्य होने के लिए पर्याप्त मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में इन दोनों को बाहर किया जा सकता है। हालांकि अंतिम निर्णय बीसीसीआई चयन समिति, मुख्य कोच और सचिव पर निर्भर करता है, जो भविष्य को देखते हुए टीम की जरूरतों के आधार पर कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं।
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए योग्यता
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए पात्र होने के लिए एक खिलाड़ी को कम से कम तीन टेस्ट मैच या आठ वनडे या प्रति कैलेंडर वर्ष में 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने होते हैं। इससे सुनिश्चित होता है कि केवल सक्रिय खिलाड़ी ही कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हों, जो सभी फॉर्मेट में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।