scriptMI vs KKR Highlights: अश्विनी ने झटके चार विकेट, कोलकाता ने मुंबई को दिया 117 रन का लक्ष्य | IPL 2025 MI vs KKR Kolkata Knight Riders gave a target of 117 runs to Mumbai Indians | Patrika News
क्रिकेट

MI vs KKR Highlights: अश्विनी ने झटके चार विकेट, कोलकाता ने मुंबई को दिया 117 रन का लक्ष्य

MI vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स है।

भारतMar 31, 2025 / 09:42 pm

satyabrat tripathi

MI vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार (24 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में मात्र 116 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य दिया।
लगातार दो मैच हार चुके मुंबई के लिए अश्विनी को पदार्पण का मौका देना जैकपॉट साबित हुआ। अश्विनी ने चार और दीपक चाहर ने दो विकेट लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया। अब तक मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया। पिच में इतना कुछ खास नहीं था, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने अधिकतम समय अपनी गलती से विकेट गंवाए। अश्विनी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

MI vs KKR: कौन हैं अश्विनी कुमार, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहली गेंद पर मचा दिया तहलका

अंगकृष रघुवंशी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 16 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, रिंकू सिंह ने 17 और मनीष पांडेय ने 19 रन बनाए। रमनदीप सिंह ने 12 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 100 रन के पार पहुंचाया। वरना एक समय उसके 9 विकेट मात्र 99 रन पर गिर चुके थे।
पहले दो ओवरों में ओपनरों सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक को गंवाने के बाद केकेआर की टीम संभल नहीं पाई और लगातार संघर्ष करती रही। मुंबई के गेंदबाजों खास तौर पर अश्विनी ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए केकेआर पर दबाव बनाए रखा और केकेआर के बल्लेबाजों को गलतियां करने के लिए मजबूर किया जिससे टीम 116 रन तक ही पहुंच पाई। अश्विनी और चाहर के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs KKR Highlights: अश्विनी ने झटके चार विकेट, कोलकाता ने मुंबई को दिया 117 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो