महज तीन गेंदों में 128/1 से 128/5 पहुंचा स्कोर
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उमर अमीन और फवाद आलम को मुहम्मद शहजाद लगातार दो गेंदों पर आउट कर चुके थे और वह हैट्रिक पर थे, लेकिन इसी बीच सउद शकील टाइम हो गए। फिर इरफान खान बल्लेबाजी के लिए उतरे तो शहजाद ने उनका विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस तरह 128/1 के स्कोर पर चल रही स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान लगातार चार झटकों और तीन गेंद के बाद 128/5 के स्कोर पर पहुंच गई।
सउद शकील फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले 7वें बल्लेबाज
बता दें कि नियमानुसार, अगर बल्लेबाज तीन मिनट के भीतर गेंद खेलने को तैयार नहीं होता है तो विपक्षी टीम अंपायर से उसे आउट देने की अपील कर सकती है और अंपायर जांच के बाद बल्लेबाज को टाइम आउट दे सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज हैं, जो विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट हुए थे। वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज सउद शकील फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज बने हैं। 205 रनों पर सिमटी टीम
दरअसल, रमजान की वजह से पीसीबी प्रेसीडेंट कप को रात में करा रहा है। ये मैच शाम शाम 7.30 बजे से रात के 2.30 बजे तक खेला जा रहा है। शहजाद की हैट्रिक की बदौलत पीटीवी ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम को महज 205 रनों पर समेट दिया। इस पारी में पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमरान बट ने सबसे ज्यादा 89 रन की पारी खेली।