ढाई दशक पहले इन दिग्गजों के बीच हुआ था मुकाबला
दरअसल, ढाई दशक पहले खेले गए उस मुकाबले के बाद अब दोनों ही टीमों की खेलने की शैली में भी बदलाव आया है। मेन इन ब्लू और कीवी टीम पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक हो गई हैं। उस दौरान जहां भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, अजीत अगरकर, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे दिग्गज थे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में नाथन एस्टल, स्टीफन फ्लेमिंग, क्रिस केर्न्स, क्रेग मैकमिलन, क्रिस हैरिस और स्कॉट स्टायरिस जैसे स्टार थे। न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में दर्ज की थी जीत
सन 2000 के
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में सौरव गांगुली ने शतकीय पारी खेली थी। उस शतक के दम पर भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 264 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम को खराब शुरुआत मिलने के बावजूद आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी। कीवी टीम की ओर क्रिस केर्न्स ने नाबाद शतक जड़ा था।
दुबई में भारत की स्थिति मजबूत
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इस टूनार्मेंट ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते हैं। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत कीवियों को 44 रन से शिकस्त दी थी। इसके बाद सेमीफाइनल में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। सबसे खास बात ये है कि भारत ने अपने ये सभी मैच एक ही वेन्यू पर खेले हैं। टीम दुबई की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हो चुका है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अपने सभी मैच ट्रैवल करते हुए अलग-अलग वेन्यू पर खेले हैं। ऐसे में दुबई में खेले जानें फाइनल में भारत की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है।