scriptChampions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका… सेमीफाइनल किससे भिड़ेगा भारत, यहां समझें पूरा गणित | champions trophy 2025 semi finals australia or south africa who will team india face in semi final know all equations | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका… सेमीफाइनल किससे भिड़ेगा भारत, यहां समझें पूरा गणित

Champions Trophy 2025 Semifinals: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की तस्‍वीर लगभग साफ हो चुकी है। ग्रुप ए से भारत और न्‍यूजीलैंड तो ग्रुप बी से ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की जगह पक्‍की है। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना कौन सी टीम से होगा? आइये जानते हैं।

भारतMar 01, 2025 / 09:07 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025 Semifinals: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब दो मैच के बाद नॉकआउट के रोमांचक चरण में प्रवेश करने वाली है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जहां ग्रुप ए से भारत और न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। वहीं, लाहौर में अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है तो साउथ अफ्रीका भी लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अब सवाल ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत कौन सी टीम से होगी? आइये आज हम आपको इसके पूरे समीकरण समझाते हैं।

संबंधित खबरें

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए का हाल

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में न्‍यूजीलैंड ने जहां अपने दो में से दोनों मैच जीतकर चार अंक और +0.863 के नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, भारत ने भी दो में से दोनों मैच जीतकर चार अंक और +647 के नेट रन रेट से सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया है। अब इन दोनों के बीच ग्रुप स्‍टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को खेला जाएगा। उस मैच में जो जीतेगा, वह ग्रुप ए से शीर्ष पर रहेगा और सेमीफाइनल में ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा।

भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा

ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया की टीम तीन में से एक मैच जीतकर और दो मैच बेनतीजा रहने के बाद चार अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका दो में से एक मैच जीतकर एक मैच बेनतीजा रहने के बाद तीन अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर आज साउथ अफ्रीका इंग्‍लैंड को हरा देती है तो वह शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करेगी तो ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे पायदान के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस स्थिति में भारत अगर न्‍यूजीलैंड को हराता है तो उसका मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। वहीं, अगर भारत हारता है तो फिर नॉकआउट मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।
यह भी पढ़ें

जोस बटलर ने छोड़ दी इंग्लैंड की कप्तानी, जाते जाते बता दी अपनी चाहत

अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव

बता दें कि अफगानिस्तान को दो मैच हारने के बाद अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद है। हालांकि ये हो पाना असंभव के समान है। अगर आज साउथ अफ्रीका की टीम इंग्‍लैंड से कम से कम 207 रनों से हारती है या फिर इंग्लिश टीम 11.1 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल करती है तो अफगानिस्‍तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जो असंभव के समान है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका… सेमीफाइनल किससे भिड़ेगा भारत, यहां समझें पूरा गणित

ट्रेंडिंग वीडियो