चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए का हाल
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में न्यूजीलैंड ने जहां अपने दो में से दोनों मैच जीतकर चार अंक और +0.863 के नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, भारत ने भी दो में से दोनों मैच जीतकर चार अंक और +647 के नेट रन रेट से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। अब इन दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को खेला जाएगा। उस मैच में जो जीतेगा, वह ग्रुप ए से शीर्ष पर रहेगा और सेमीफाइनल में ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा।
भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा
ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन में से एक मैच जीतकर और दो मैच बेनतीजा रहने के बाद चार अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका दो में से एक मैच जीतकर एक मैच बेनतीजा रहने के बाद तीन अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर आज साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देती है तो वह शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस स्थिति में भारत अगर न्यूजीलैंड को हराता है तो उसका मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, अगर भारत हारता है तो फिर नॉकआउट मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव
बता दें कि अफगानिस्तान को दो मैच हारने के बाद अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि ये हो पाना असंभव के समान है। अगर आज साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से कम से कम 207 रनों से हारती है या फिर इंग्लिश टीम 11.1 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल करती है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जो असंभव के समान है।