scriptCSK vs RCB: स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ करने उतरेंगी दोनों टीमें, देखें संभावित प्लेइंग 11 | Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Playing 11 team prediction dream 11 Virat kohli ruturaj gaikwad | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs RCB: स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ करने उतरेंगी दोनों टीमें, देखें संभावित प्लेइंग 11

CSK vs RCB: चेन्नई की पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है, ऐसे में यहां मुकाबला बराबरी का रहेगा क्योंकि दोनों टीमों के पास शानदार स्पिन गेंदबाज हैं।

भारतMar 27, 2025 / 04:40 pm

Siddharth Rai

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वें संस्करण का 8वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
चेन्नई की पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है, ऐसे में यहां मुकाबला बराबरी का रहेगा क्योंकि दोनों टीमों के पास शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। चेन्नई के पास अनुभवी रविंद्र जडेजा हैं, जो लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं, वहीं पिछले साल हुई नीलामी में उन्होंने अपने ‘पुराने खिलाड़ी’ रविचंद्रन अश्विन को दोबारा टीम में शामिल किया। इसके अलावा, टीम ने अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद को भी अपने दल में जोड़ा है।
इस तिकड़ी ने हाल ही में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुंबई के खिलाफ इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर 11 ओवर डाले, जिसमें 70 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस मैच में भी चेन्नई की पारंपरिक स्पिन मददगार पिच देखने को मिलेगी, और कोहली की अगुआई में आरसीबी के बल्लेबाजों को अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए अपने खेल में नयापन लाना होगा।
आरसीबी के बल्लेबाजों को चेन्नई सुपर किंग्स के तीन स्तरीय स्पिन आक्रमण के खिलाफ पूरी तरह आक्रामक होने की बजाय चतुराई से खेलना होगा, और इस रणनीति में कोहली को उनका नेतृत्व करना होगा।
स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन हमेशा से उनकी ताकत नहीं रही है, लेकिन पिछले दो वर्षों में उन्होंने इसमें काफी सुधार किया है। इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण स्पिनरों के खिलाफ अधिक स्वीप और स्लॉग स्वीप खेलने की उनकी नई रणनीति रही है। शुक्रवार शाम होने वाले इस मुकाबले में कोहली को अपनी पूरी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करना होगा।
कोहली को फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों से समर्थन की जरूरत होगी। चेपक की स्पिन-अनुकूल पिच को ध्यान में रखते हुए, आरसीबी संभवतः टिम डेविड की जगह जैकब बेथेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है, जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी का अतिरिक्त विकल्प भी प्रदान करते हैं।
इसके अलावा, टीम की नजरें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी रहेंगी, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। यदि यह अनुभवी तेज गेंदबाज फिट होता है, तो उन्हें रसिख सलाम की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स –
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना और खलील अहमद।​
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs RCB: स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ करने उतरेंगी दोनों टीमें, देखें संभावित प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो