scriptIPL 2025 के बीच बड़ा विवाद, SRH टीम को किया जा रहा ‘ब्लैकमेल’, किए कई चौंकाने वाले खुलासे | SRH Have Threatened To Move Their Home Base From Hyderabad In Ipl After Alleging Blackmail From HCA | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 के बीच बड़ा विवाद, SRH टीम को किया जा रहा ‘ब्लैकमेल’, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

सनराइजर्स हैदराबाद ने एचसीए पर ब्लैकमेल के आरोप लगाते हुए अपने घरेलू मैदान को बदलने की बात कही है। सनराइजर्स का कहना है कि एचसीए उन्हें मुफ्त की टिकट के लिए ब्लैकमेल करता है। फ्रेंचाईजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ईमेल लिखा है और अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार करने को कहा है।

भारतMar 31, 2025 / 08:26 am

Siddharth Rai

SunRisers Hyderabad vs Hyderabad Cricket Association, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाईजी और स्टेट क्रिकेट बोर्ड के बीच एक के बाद एक कई विवाद देखने को मिल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर (KKR) और ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर के बीच हुए विवाद के बाद अब एक और नया मामला सामने आया है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के बीच विवाद हो गया है। आईपीएल फ्रेंचाईजी ने बोर्ड पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने एचसीए पर ब्लैकमेल के आरोप लगाते हुए अपने घरेलू मैदान को बदलने की बात कही है। सनराइजर्स का कहना है कि एचसीए उन्हें मुफ्त की टिकट के लिए ब्लैकमेल करता है। फ्रेंचाईजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ईमेल लिखा है और अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार करने को कहा है।
सनराइजर्स ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि एचसीए अधिकारियों का यह व्यवहार पिछले सीजन से जारी है। गौरतलब है कि 27 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच के दौरान एचसीए ने वीआईपी बॉक्स को ब्लॉक कर दिया था। सनराइजर्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बड़ी जीत से की थी, लेकिन इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने पत्र में लिखा, “मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रति एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए यह पत्र लिख रहा हूं। यह सिलसिला बार-बार दोहराया जा रहा है, और मुझे लगता है कि अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। हम फ्रेंचाइजी द्वारा एचसीए को दिए जाने वाले मुफ्त टिकटों को लेकर पूरी स्पष्टता चाहते हैं।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव लगातार सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच होने नहीं देंगे। टीम अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं बदले तो वे सनराइजर्स के मैच किसी अन्य प्रदेश में आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं।
उन्होंने लिखा, “पिछले साल भी यह मुद्दा उठा था और इस बार भी हालात वही हैं। यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराए जा सकते हैं।”

अधिकारी ने बीसीसीआई और तेलंगाना सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं बीसीसीआई से अनुरोध करता हूं कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय को तुरंत एक ओपन लेटर लिखे और इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाए, क्योंकि इससे फ्रेंचाइजी, फैंस और आईपीएल की अखंडता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 के बीच बड़ा विवाद, SRH टीम को किया जा रहा ‘ब्लैकमेल’, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो