चेन्नई पिछले पांच साल में एक भी बार 180 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं चेज़ कर पाया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन मैचों में सात बार सीएसके ने टॉस जीता है, लेकिन फिर भी वह जीत हासिल नहीं कर पाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में सीएसके को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और इस बार भी उन्होंने टॉस जीता था।
इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं, और दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी रोचक रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2008 से 2010 के बीच राजस्थान रॉयल्स ने 4-3 से बढ़त बनाई थी। लेकिन 2011 से 2019 के दौरान सीएसके ने 11-3 से दबदबा कायम किया। हालांकि, 2020 से अब तक राजस्थान रॉयल्स ने 7-2 से बढ़त हासिल की है, जो दिखाता है कि हाल के वर्षों में आरआर सीएसके पर भारी पड़ रहा है।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के जीत के हीरो रहे नीतीश राणा, जिन्होंने 36 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में सीएसके की पारी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों पर ही सिमट गई।
इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4/35 के आंकड़े दर्ज किए और सीएसके की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान कर दिया। हसरंगा का यह प्रदर्शन आईपीएल इतिहास में सीएसके के खिलाफ स्पिनरों द्वारा किए गए शानदार स्पेल्स की लिस्ट में शामिल हो गया है।
हसरंगा से पहले भी स्पिनर सीएसके के लिए मुसीबत बनते आए हैं। आईपीएल के इतिहास में सीएसके के खिलाफ 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट में टॉप प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज पर नजर डालें तो हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस) ने 2011 में मुंबई में 5/18 का शानदार प्रदर्शन किया था। ब्रैड हॉग (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने 2015 में कोलकाता में 4/29 के आंकड़े दर्ज किए थे। और अब 2025 में वानिंदु हसरंगा ने 4/35 के साथ सीएसके को परेशान किया।
हसरंगा सीएसके के खिलाफ चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सोहेल तनवीर ने 2008 में जयपुर में सीएसके के खिलाफ 6/14 का शानदार प्रदर्शन किया था, जो आईपीएल के उद्घाटन सत्र का हिस्सा था।