इकाना स्टेडियम की पिच की पिछले आईपीएल सीजन काफी अलोचना हुई थी। यहां रन बिल्कुल ही नहीं बन रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पिचों को फिर से बनाया गया था। लेकिन 5 मैच में सिर्फ एक ही बार कोई टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बना पाई। ऐसे में इस आईपीएल में इकाना पर शायद ही बड़े स्कोर देखने को मिले। लखनऊ और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच में गेंदबाजों को ही बोलबाला देखने को मिल सकता है।
कैसी होगी इकाना की पिच?
इकाना की पिच से अक्सर गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। खासतौर पर स्पिनर यहां ज्यादा घातक साबित होते हैं। यहां विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है, जिस कारण बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईपीएल 2024 में एक भी बार यहां कोई टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थी।