scriptक्या जितेश शर्मा को गार्ड ने सचमुच लॉर्ड्स में घुसने से रोका? वीडियो वायरल करने वाले पर भड़के दिनेश कार्तिक ने बताया असली सच | dinesh karthik statement on security guards denied jitesh sharma entry in lords viral video | Patrika News
क्रिकेट

क्या जितेश शर्मा को गार्ड ने सचमुच लॉर्ड्स में घुसने से रोका? वीडियो वायरल करने वाले पर भड़के दिनेश कार्तिक ने बताया असली सच

Jitesh Sharma Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा को गार्ड ने प्रवेश करने से रोक दिया था, जिसका वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने वायरल कर दिया। इस पर दिनेश कार्तिक ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

भारतJul 17, 2025 / 10:38 am

lokesh verma

Jitesh Sharma Viral Video

Jitesh Sharma Viral Video: लॉर्ड्स में प्रवेश के लिए गार्ड से बात करते जितेश शर्मा। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीनशॉट)

Dinesh Karthik on Jitesh Sharma Viral Video: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस हाईवोल्टेज मैच को देखने के लिए इंग्‍लैंड ही नहीं भारत से भी बड़ी संख्या में फैंस और क्रिकेटर पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा को लॉर्ड्स के मीडिया हाउस प्रवेश के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गार्ड ने परिचय लेने के बाद भी उन्हें प्रवेश देने से साफ इनकार कर दिया। फिर दिनेश कार्तिक की कहने के बाद उन्हें जैसे-तैसे एंट्री मिल सकी। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गलत तथ्यों के साथ इस घटना का वीडियो वायरल कर दिया। अब इस वीडियो को लेकर दिनेश कार्तिक ने इन्फ्लुएंसर को फटकार लगाई है।

संबंधित खबरें

वायरल किया था ये वीडियो

दरअसल, टीम इंडिया के 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट देखने पहुंचे थे। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि वह स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गार्ड ने परिचय लेने के बाद भी उन्हें रोक लिया। ऐसे में जितेश को दिनेश कार्तिक दिखे तो उन्‍होंने डीके डीके कहकर आवाज लगाई, लेकिन दिनेश कार्तिक ने नहीं सुना। इस पर उन्होंने कार्तिक को फोन किया। इसके बाद कार्तिक आए और जितेश को प्रवेश दिलाया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें इन्फ्लुएंसर यह भी कह रहा है कि जब क्रिकेटरों का ये हाल है तो आम आदमी का क्या होगा?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर भड़के दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने अब वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को फटकार लगाई है। दिनेश कार्तिक ने उस वीडियो के साथ अपनी पोस्ट में लिखा कि सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिनका सामना बहुत से लोग करते हैं। मैंने जितेश को कम्युनिकेशन बॉक्स में बुलाया था, वो आया भी था और मैं नीचे जाकर उससे मिला और उसे कम्युनिकेशन बॉक्स में ले गया। वहां उसने सभी से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये मीडिया सेंटर है, ग्राउंड का प्रवेश द्वार नहीं।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्या जितेश शर्मा को गार्ड ने सचमुच लॉर्ड्स में घुसने से रोका? वीडियो वायरल करने वाले पर भड़के दिनेश कार्तिक ने बताया असली सच

ट्रेंडिंग वीडियो