ईश्वरन लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन वे लगातार बैंच गरम कर रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला। पूर्व भारतीय कोच डब्ल्यूवी रमन ने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नए कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं से ईश्वरन के भविष्य को लेकर स्पष्टता की मांग की है।
तीन साल का इंतजार, लेकिन मौका नहीं
अभिमन्यु ईश्वरन को पहली बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद 2022 में बांग्लादेश दौरे पर उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। तीन साल से वह भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन न तो उन्हें डेब्यू का मौका मिला और न ही उनके भविष्य को लेकर कोई ठोस योजना सामने आई।
ईश्वरन को लेकर क्या है योजना?
RevSportz के साथ बातचीत में डब्ल्यूवी रमन ने इस स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी को कई मौके देना जायज है। उन्हें एकाध टेस्ट में खिलाने से न उनका फायदा होगा और न ही टीम का। उनके भविष्य पर फैसला लेना होगा। टूर-दर-टूर उन्हें ढोने और मौका नहीं देने का कोई मतलब नहीं है।” रमन ने यह भी जोड़ा कि कोच और चयनकर्ताओं को कठिन फैसले लेने होंगे, क्योंकि खिलाड़ी को यह स्पष्ट होना चाहिए कि उनके लिए टीम की क्या योजना है। रमन ने आगे कहा, “टीम मैनेजमेंट को नहीं पता कि इस खिलाड़ी का क्या करना है। मैं यह नहीं कह रहा कि अभिमन्यु अच्छे नहीं हैं। डिसिजन मेकर्स को एक निष्कर्ष पर आना होगा कि उनका भविष्य क्या है?”
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं
अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से भारतीय टेस्ट टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट ने उनके बाद टीम में आए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया है। ईश्वरन का फ़र्स्ट क्लास रिकॉर्ड बहुत शानदार है।
अभिमन्यु ईश्वरन का शानदार रिकॉर्ड
ईश्वरन ने अबतक 103 फ़र्स्ट क्लास टेस्ट मैचों में 48.70 की शानदार औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक भी ठोके हैं। फ़र्स्ट क्लास वनडे की बात करें तो ईश्वरन ने 89 मैचों में 47.03 के औसत से 3857 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 34 टी20 मुक़ाबले भी खेले हैं। यहां उन्होंने 37.53 के औसत से 976 रन बनाए हैं।