scriptENG vs IND टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, टॉप 5 में रवींद्र जडेजा शामिल | eng vs ind test series 2025 most run in anderson tendulkar trophy 2025 shubman gill rishabh pant kl rahul | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, टॉप 5 में रवींद्र जडेजा शामिल

Most Runs in ENG vs IND Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही इंग्लैंड 2-1 से आगे है लेकिन रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज उनके काफी बेहतर हैं।

भारतJul 17, 2025 / 07:51 pm

Vivek Kumar Singh

Team India

Team India (Photo Credit – IANS)

India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और मेजबान टीम 2-1 से आगे है। इन तीन मैचों में ही दोनों टीमें ने अब तक मिलकर 4501 रन बना दिए हैं। सीरीज में भले ही इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हों लेकिन रन बनाने के मामले में टीम इंडिया उनसे काभी आगे है। भारतीय टीम ने तीन मुकाबलों में 2406 रन बनाए हैं तो इंग्लैंड ने 2095 रन बनाए हैं। इस दौरान इंग्लैंड के 55 विकेट गिरे हैं तो भारतीय टीम को 56 विकेट गिरे हैं।

संबंधित खबरें

शुभमन के नाम सबसे ज्यादा रन

सिर्फ यही नहीं अगर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें भी 4 बल्लेबाज टीम इंडिया के हैं। टॉप 5 गेंदबाजों में भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी है। सबसे पहले बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल नंबर वन पर काबिज हैं। गिल ने 3 मैचों की 6 पारियों में 101 की औसत से 607 रन बना डाले हैं। दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 70 की औसत से 425 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर हैं। स्मिथ ने 6 पारियों में 103 की औसत से 415 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहा है। केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 375 रन बनाए हैं तो रवींद्र जडेजा 327 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। जडेजा का औसत 109 का रहा है तो राहुल ने 62 की औसत से रन बनाए हैं।

बुमराह के नाम 2 5 विकेट हॉल

गेंदबाजी के मामले में भी भारतीय बॉलर्स का जलवा देखने को मिला है। मोहम्मद सिराज ने 3 मैचों में 13 विकेट चटका दिए हैं तो जसप्रीत बुमराह ने एक मैच सिराज से कम खेला है और 12 विकेट हासिल किए हैं। बेन स्टोक्स, आकाश दीप और जोश टंग ने 11-11 विकेट चटकाए हैं। इस सीरीज में अब तक सिर्फ 4 बार 5 विकेट हॉल पूरे किए गए हैं और चारों गेंदबाज टीम इंडिया के हैं। जसप्रीत बुमराह ने 2 बार, आकाश दीप ने एक बार और मोहम्मद सिराज ने एक बार ये उपलब्धि हासिल की है।

4 बार पूरे हुए 4 विकेट हॉल

सीरीज में 4 बार 4 विकेट हॉल भी पूरे हुए हैं और इसमें मामला बराबरी का है। वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप ने टीम इंडिया के लिए 4-4 विकेट हॉल पूरे किए हैं तो इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और बेन स्टोक्स ने ये उपलब्धि हासिल की है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, टॉप 5 में रवींद्र जडेजा शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो