scriptDPL 2025: नए सीजन में शामिल हुईं दो नई फ्रेंचाइजी, ऑक्शन में होंगे 10 से ज्यादा आईपीएल खिलाड़ी | Patrika News
क्रिकेट

DPL 2025: नए सीजन में शामिल हुईं दो नई फ्रेंचाइजी, ऑक्शन में होंगे 10 से ज्यादा आईपीएल खिलाड़ी

दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 में दो नई फ्रेंचाइज़ी ‘आउटर दिल्ली’ और ‘नई दिल्ली’ ने लीग में एंट्री मारी है। ऋषभ पंत, इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों समेत 10 से ज़्यादा आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएँगे।

भारतJul 01, 2025 / 03:48 pm

Vivek Kumar Singh

DPL Trophy (Photo-IANS)

DPL Trophy (Photo-IANS)

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन से पहले लीग में दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी जोड़ने का ऐलान किया है। ‘आउटर दिल्ली’ फ्रेंचाइजी को सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने 10.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, ‘नई दिल्ली’ फ्रेंचाइजी को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड के साझा समूह ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इस विस्तार से लीग में पुरुष टीमों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई है। इससे पहले लीग में छह फ्रेंचाइजी (सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली-6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस) थीं। डीपीएल सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6-7 जुलाई को दिल्ली में होगी। पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई को होगी, जिसके बाद महिला खिलाड़ियों की नीलामी 7 जुलाई को होगी।
दिलचस्प बात यह है कि पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी में कई बेहतरीन क्रिकेटर शामिल होंगे। इनमें ऋषभ पंत, इशांत शर्मा जैसे नामी खिलाड़ी और प्रियांश आर्य, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, मयंक यादव और अनुज रावत जैसे उभरते सितारे भी हैं। डीपीएल की वापसी पर बोलते हुए, डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, “दिल्ली प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, यह राजधानी की गहरी जड़ें जमाए क्रिकेट कल्चर का जश्न है। सीजन-1 में हमने जिस तरह का टैलेंट देखा, वह वाकई आशाजनक था। इस विस्तार के साथ, हम और भी अधिक खिलाड़ियों को चमक बिखेरने के लिए मंच दे रहे हैं।”

IPL के स्टार्स भी आएंगे नजर

उन्होंने आगे कहा, “प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी और कई अन्य खिलाड़ियों ने डीपीएल और आईपीएल-2025 के दौरान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जुलाई में होने वाली नीलामी सीजन के लिए माहौल तय करेगी। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह अनुभव फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों और फैंस के लिए समान रूप से सहज और प्रभावशाली हो। हम सीजन-2 को लीग की यात्रा में एक ऐतिहासिक मौका बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Hindi News / Sports / Cricket News / DPL 2025: नए सीजन में शामिल हुईं दो नई फ्रेंचाइजी, ऑक्शन में होंगे 10 से ज्यादा आईपीएल खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो