scriptFastest 4000 Runs in IPL: आईपीएल में सबसे तेज किसने पूरे किए 4000 रन? टॉप 5 में भी नहीं रोहित और विराट | fastest 4 thousand runs in ipl suryakumar yadav become fastest indian to score 4 thousand run in no virat kohli rohit sharma | Patrika News
क्रिकेट

Fastest 4000 Runs in IPL: आईपीएल में सबसे तेज किसने पूरे किए 4000 रन? टॉप 5 में भी नहीं रोहित और विराट

Fastest 4 Thousand IPL Runs: आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो रोहित शर्मा और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली टॉप 5 में भी नजर नहीं आते हैं।

भारतApr 27, 2025 / 06:57 pm

Vivek Kumar Singh

Suryakumar yadav
Suryakumar Yadav Fastest IPL 4 Thousand Runs: मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदों के हिसाब से 4000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यहां वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच 45 में यह उपलब्धि हासिल की। मुंबई इंडियंस के 88/2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाया और फिर लगातार दो चौके लगाए। इसके अलावा उन्होंने आवेश खान को भी बाउंड्री के पार भेजा। इस तरह उन्होंने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे किए।

क्रिस गेल सबसे आगे

सूर्या ने 2714 गेंदों पर 4000 रन बनाए और इस सूची में वे तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने संयुक्त रूप से यह उपलब्धि हासिल की। ​​दोनों ने ही 2658 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 2809 गेंदों पर अपने 4000 रन पूरे किए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज सुरेश रैना ने 2886 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया। वे सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं। उन्होंने दोपहर में अपना पहला चौका मयंक यादव की तेज गति के खिलाफ और दिन का पहला छक्का 11वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ डीप मिडविकेट पर लगाया था।
15वें ओवर में प्रिंस यादव की गेंद पर लगाया गया उनका शानदार छक्का दिन का उनका सर्वश्रेष्ठ शॉट था, क्योंकि वह ऑफ के बाहर एक लेंथ बॉल पर घुटने के बल बैठे और डीप फाइन लेग पर हुक कर दिया। सूर्यकुमार, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डिविलियर्स की तरह ही अपनी बल्लेबाजी शैली को 360 डिग्री खिलाड़ी के रूप में ढाला है, ने 27 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाकर अपना 50 रन पूरा किया। अगली गेंद पर वह आउट हो गए, एक वाइड फुलिश गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर मिसटाइम कर बैठे। लेकिन रविवार को उनकी शानदार पारी ने उन्हें 10 मैचों में 69.50 की औसत और 170.20 की स्ट्राइक रेट से 417 रन के साथ ऑरेंज कैप दिलाने में मदद की।

Hindi News / Sports / Cricket News / Fastest 4000 Runs in IPL: आईपीएल में सबसे तेज किसने पूरे किए 4000 रन? टॉप 5 में भी नहीं रोहित और विराट

ट्रेंडिंग वीडियो