लसिथ मंलिगा का तोड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। लसिथ मलिंगा ने IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से 170 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब उन्हें पीछे छोड़कर जसप्रीत बुमराह टॉप पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से अब जसप्रीत बुमराह के नाम कुल 174 विकेट हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 139 मैचों में 22.34 की औसत और 7.31 की इकॉनमी से 174 विकेट चटकाए हैं, जबकि मलिंगा ने 122 मैचों में 7.14 की इकॉनमी और 19.79 की औसत से 170 विकेट लिए हैं। ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की बात करें तो लसिथ मलिंगा 195 विकेट के साथ टॉप पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 174 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है।Suryakumar Yadav IPL Runs: सूर्या ने वो कर दिखाया जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए, लिखा नया कीर्तिमान
MI vs LSG मैच में बुमराह ने चटकाए 4 विकेट
IPL 2025 के 45वें मैच में LSG के खिलाफ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए। उन्होंने एडेन मार्करम के अलावा डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान को पवेलियन की राह दिखाई।IPL में MI की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह – 174 विकेटलसिथ मलिंगा – 170 विकेट
हरभजन सिंह – 127 विकेट
मिचेल मैक्लाघन- 71 विकेट
कीरोन पोलार्ड- 69 विकेट